scriptsurat businessman set to gift a diamond bat to virat kohli before world cup | विराट कोहली को 15X5 मीटर का हीरों से जड़ा बैट गिफ्ट करेगा ये फैन, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें | Patrika News

विराट कोहली को 15X5 मीटर का हीरों से जड़ा बैट गिफ्ट करेगा ये फैन, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2023 12:49:01 pm

Submitted by:

lokesh verma

Virat Kohli : विराट कोहली को वर्ल्‍ड कप से पहले उनके एक फैन ने डायमंड बैट गिफ्ट करने का फैसला किया है। ये बल्‍ला 1.04 कैरेट ऑरिजनल डायमंड से बनाया जाएगा। इस बल्‍ले का आकार 15 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा होगा।

virat-kohli.jpg
विराट कोहली को 15X5 मीटर का हीरों से जड़ा बैट गिफ्ट करेगा ये फैन, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें।
Virat Kohli : भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाडि़यों में से एक है। कोहली की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में उनका एक से बढ़कर एक फैन है। हाल ही में इसका सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिला है। उनके एक फैन ने उन्‍हें आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले एक विशेष बल्‍ला तोहफे में देने का निर्णय लिया है। सबसे खास बात ये है कि ये बल्‍ला कोई आम नहीं, बल्कि बेहद खास है, क्‍योंकि ये हीरों से जड़ा होगा। आइये जानते हैं कि इस बल्‍ले की कीमत से लेकर अन्‍य महत्‍वपूर्ण बातें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.