नई दिल्लीPublished: Oct 16, 2022 10:59:54 am
Siddharth Rai
फिलहाल आईसीसी की T20 रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान पहले जबकि सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान मोहम्मद रिजवान अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी बल्लेबाज को पीछे चोड़ना चाहेंगे। उनेक अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी बेहतरीन फॉर्म में है।
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस साल यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया मेन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बीच नंबर-1 बल्लेबाज बनने की जद्दोजहद देखने को मिलेगी। उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी बेहतरीन फॉर्म में है और उनेक बल्ले से रनों की बारिश हो सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज वानिंदु हसरंगा गेंद से जलवा बिखेरेंगे। आइए वर्ल्ड कप से पहले इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नज़र डालते हैं।