क्रिकेट

2 ओवर 5 विकेट: 47 साल के प्रवीण ताम्बे ने ढाया कहर, गेल-मॉर्गन-पोलार्ड को आउट कर झटकी हैट्रिक

दुबई में चल रहे T10 लीग में शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और रोमांचक मैचों का सिलसिला जारी है।

Nov 23, 2018 / 03:04 pm

Akashdeep Singh

2 ओवर 5 विकेट: 47 साल के प्रवीण ताम्बे ने ढाया कहर, गेल-मॉर्गन-पोलार्ड को आउट कर झटकी हैट्रिक

नई दिल्ली। 22 नवंबर को केरला नाइट्स और सिंधीस के बीच खेले गए T10 मुकाबले में सिंधीस ने बाजी मारी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सितारों से सजी केरला नाइट्स ने वायने पार्नेल के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 103 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी सिंधीस ने इन रनों का पीछा महज 7.1 ओवरों में शेन वाटसन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 9 विकेट रहते कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच प्रवीण ताम्बे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ सिंधीस के लिए 5 विकेट झटके।


प्रवीण ताम्बे की शानदार गेंदबाजी-
भारत के 47 वर्षीय स्पिन गेंदबाज प्रवीण ताम्बे ने मैच के पहले ओवर में दूसरी गेंद पर क्रिस गेल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने पहले ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमशः इयॉन मॉर्गन, कीरोन पोलार्ड और फैबियन एलन के विकेट लेकर हैट्रिक अपने नाम की। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके इस गेंदबाज ने 2 ओवरों में 15 रन खर्च कर 5 विकेट झटके।


मैच का पूरा हाल-
ताम्बे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सिंधीस ने केरला नाइट्स को सिर्फ 103 रन बनाने दिए। केरला का स्कोर एक वक्त 21 रन पर 6 विकेट था। इसके बाद बल्लेबाजी पर उतरे वायने पार्नेल और सोहेल तनवीर ने मिलकर 49 रनों की साझेदारी की। तनवीर ने 14 गेंदों में 23 रन बनाकर 70 के स्कोर पर आउट हुए। पार्नेल ने 24 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर अपनी टीम को 103 रनों तक पहुंचाया। रनों का पीछा करने उतरी सिंधीस के लिए शेन वाटसन और ऐस्टन डेविच की सलामी जोड़ी ने 80 रनों की साझेदारी की। डेविच 20 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए। वाटसन ने 24 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया।

Home / Sports / Cricket News / 2 ओवर 5 विकेट: 47 साल के प्रवीण ताम्बे ने ढाया कहर, गेल-मॉर्गन-पोलार्ड को आउट कर झटकी हैट्रिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.