scriptसहवाग होंगे राशिद के मेंटर, टी-10 लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा लेंगे कई शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी | T10 League, season 2: Everything you need to know | Patrika News

सहवाग होंगे राशिद के मेंटर, टी-10 लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा लेंगे कई शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 29, 2018 01:48:03 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान भी खेलते नज़र आएंगे। राशिद मराठा अरेबियंस की कप्तानी करेंगे। इस टीम के मेंटर भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं।

rashid

सहवाग होंगे राशिद के मेंटर, टी-10 लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा लेंगे कई शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी

नई दिल्ली। टी-10 लीग के दूसरे सीजन में विश्व क्रिकेट के कई मशहूर खिलाड़ी शिरकत करते देखे जाएंगे। आठ टीमों का यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू हो रहा है जो दो दिसंबर तक चलेगा। कुल 64 खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी गई। इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान भी खेलते नज़र आएंगे। राशिद मराठा अरेबियंस की कप्तानी करेंगे। इस टीम के मेंटर भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं।
दो ग्रुप में बांटी जाएंगी टीमें –
इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें केरला किंग्स, पंजाब लेजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत्स, नार्दर्न वॉरियर्स और पख्तून्स के नाम शामिल हैं। इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। पहले सीजन में सिर्फ छह टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि इस सीजन में द कराचियंस और नार्दर्न वॉरियर्स की टीमों को शामिल किया गया है।
कौन खिलाड़ी कहां खेलेगा –
पिछले सीजन की विजेता केरला किंग्स में क्रिस गेल, टॉम कुरैन जैसे नाम हैं। मिशेल मैक्लेघन, क्रिस जोर्डन पंजाब लेजेंड्स में खेलते नजर आएंगे। बंगाल टाइगर्स में मोर्ने मोर्केल, डेन क्रिस्टियन, जेसन रॉय जैसे नाम हैं तो वहीं मराठा अरेबियंस में एलेक्स हेल्स, लसिथ मलिंगा, जेम्स विंसे, ब्रेंडन टेलर के नाम हैं। मराठा अरेबियंस के कप्तान अफगानिस्तान के जादुई स्पिनर राशिद खान हैं। पख्तून्स ने डेविड विले, कोलिन मुनरो, कार्लोस ब्राथवेट को अपनी टीम में जगह दी है। कराचियंस में जोफ्रा आर्चर, थिसारा परेरा, बेन कटिंग के नाम हैं। नार्दर्न वॉरियर्स में रवि बोपारा, रोवमैन पावेल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो