scriptT20 World cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार हुई भारत-पाक की टक्कर, जानिए किसका पलड़ा रहा भारी | T20 world cup 2021-India-pak clash happened 5 times in T20 WC | Patrika News

T20 World cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार हुई भारत-पाक की टक्कर, जानिए किसका पलड़ा रहा भारी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 18, 2021 11:31:44 am

Submitted by:

Mahendra Yadav

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में छठी बार भारत-पाक की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक होता है।

India vs Pak

India vs Pak

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 विश्व कप 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल जारी होने के बाद भारत—पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की चर्चा अभी से ही शुरू हो गई है। टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया है। 24 अक्टूबर को इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में छठी बार भारत—पाक आमने—सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक होता है। दोनों देशों के बीच तल्ख रिश्तों की वजह से पिछले काफी समय से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं। पूरी दुनिया की नजर इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच पर रहती हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 5 बार आमने—सामने हो चुकी हैं। जानते हैं इनके टी20 वर्ल्ड कप में हुए अब तक के मुकाबलों के बारे में।
2007 टी20 वर्ल्डकप में 2 बार पाक को हराया
वर्ष 2007 में हुए टी20 वर्ल्डकप में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। इस टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच दो बार मैच हुए और दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट के लीग मैच में टीम इंडिया ने बॉल आउट नियम के तहत पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद फाइनल भी इन दोनों टीमों के बीच ही हुआ था। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रन से जीत दर्ज करते हुए पहला टी20 विश्व कप भी जीता था। टीम इंडिया ने यह विश्वकप धोनी की कप्तानी में जीता था।
वर्ष 2012 में फिर जीता भारत
इसके बाद दोनों टीमें वर्ष 2012 के टी20 विश्व कप के सुपर-8 राउंड में एक-दूसरे से भिड़ीं। इस मैच में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को हराया। इस मैच में पाकिस्तान ने 128 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने 61 गेंद में 78 रन की बेहमरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़ी आसानी से जीत दिला दी थी।
यह भी पढ़ें— T20 world cup 2021: भारत-पाक 2 साल बाद फिर होंगे आमने—सामने, बाबर आजम बोले-हम तैयार हैं…

t202.png
2014 में 7 विकेट से हराया था पाकिस्तान को
वर्ष 2012 के बाद भारत—पाक की क्रिकेट टीमों के बीच वर्ष 2014 के टी20 विश्वकप में टक्कर हुई। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच यह चौथी बार टक्कर हुई थी। इस बार भी जीत टीम इंडिया को मिली। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। भारत ने 9 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया था।
यह भी पढ़ें— तालिबान के कब्जे के बाद भी T20 वर्ल्डकप में खेलेगी अफगानिस्तान की टीम, बोर्ड ने दिया बड़ा अपडेट

2016 में 6 विकेट से जीता था भारत
वर्ष 2016 में 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-10 के एक मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। ईडन गार्डंस में हुए इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी ने भारत को जीत दिलाई। 19 ओवर के इस मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए थे। भारत ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो