
2007 के बाद बना ये अनोखा संयोग, क्या फिर से वर्ल्ड कप जीतेगा भारत।
ICC t20 world cup 2022 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के सभी मैच खत्म हो चुके हैं। सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमों के नाम के साथ उनके मैच भी तय हो चुके हैं। सुपर 12 ग्रुप-2 में जहां भारतीय टीम जिम्बाब्वे को हराकर तो पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। जबकि ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है। भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने पर एक बार फिर से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का अनोखा संयोग भी बना है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भी कुछ इसी तरह के समीकरण बने थे और भारत खिताब पर कब्जा जमाया था। अब 15 साल बाद भी कुछ ऐसे ही समीकरण बनते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में एक साथ प्रवेश किया है। इससे पहले यह संयोग 15 साल पहले बना था, जब टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में एक साथ ही पहुंची थीं। खास बात ये है कि 2007 में भी पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ही खेला गया था।
टी20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में भारतीय टीम अभी तक चार बार और पाकिस्तान की टीम छह बार सेमीफाइनल का सफर तय कर चुकी है। 2007 के बाद एक बार फिर से दोनों टीमों के एक साथ सेमीफाइनल में पहुंचने पर पूरी संभावना है कि इस वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला जाएगा और एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतेगा।
पाकिस्तान को मिला किस्मत का साथ
बता दें कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मुकाबले में भारत से हार गई थी। इसके बाद लगातार दूसरे मैच में भी पाकिस्तान की टीम हार गई और टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई। लेकिन, उसे किस्मत का साथ मिला। बेहद कड़े मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को हरा दिया। जिसके बाद पाकिस्तान ने करो या मरो के मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़े -द्रविड़ ने दिए सेमीफाइनल में बदलाव के संकेत, इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
पाकिस्तान को मिला किस्मत का साथ
बता दें कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मुकाबले में भारत से हार गई थी। इसके बाद लगातार दूसरे मैच में भी पाकिस्तान की टीम हार गई और टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई। लेकिन, उसे किस्मत का साथ मिला। बेहद कड़े मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को हरा दिया। जिसके बाद पाकिस्तान ने करो या मरो के मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
ज्ञात हो कि टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दोबारा नहीं जीत सका है। लेकिन, वर्ल्ड कप को जीतकर रोहित शर्मा पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। क्योंकि टीम इंडिया के लिए 15 साल बाद एक बार फिर से 2007 वाला अनोखा संयोग बन रहा है।
यह भी पढ़े -इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया रच सकती है इतिहास, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
Published on:
07 Nov 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
