scriptशाहिद अफरीदी के एक फोन पर सुरेश रैना ने डिलीट कर दिया ये ट्वीट, नहीं तो हो जाता बड़ा विवाद! | T20 World Cup: Suresh Raina Deletes Social Media Post On Shahid Afridi After Phone Call, India Vs Pakistan | Patrika News
क्रिकेट

शाहिद अफरीदी के एक फोन पर सुरेश रैना ने डिलीट कर दिया ये ट्वीट, नहीं तो हो जाता बड़ा विवाद!

सुरेश रैना ने शाहिद अफरीदी को लेकर एक ट्वीट किया था। जो बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि अफरीदी ने उन्हें फोन कर के ट्वीट डिलीट करने को कहा है। अफरीदी ने रैना को लेकर बयान भी दिया और उन्हें छोटा भाई बताया।

नई दिल्लीMay 30, 2024 / 05:10 pm

Siddharth Rai

India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सारी तैयारियां हो गई हैं। भारतीय टीम 5 जून से आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं नौ जून को भारत का मुक़ाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच नोक-झोक की खबरें सामने आई हैं।

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रैना ने कमेंट्री के दौरान अफरीदी के संन्यास को लेकर तंज कसा था। जिसके बाद यह पूरा विवाद खड़ा हुआ। आईपीएल के दौरान साथी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रैना से पूछा था कि क्या वह संन्यास से वापसी करेंगे और देश के लिए फिर से खेलेंगे? इसके जवाब में रैना ने कहा, ‘उनका नाम सुरेश रैना है। शाहिद अफरीदी नहीं।’

रैना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अफरीदी को ट्रोल करने लगे। वहीं पाकिस्तानी फैंस रैना के इस बयान से नाराज हो गए। इसी बीच इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप का एंबेसडर बना दिया। इसपर इमरान सिद्दिकी नाम के एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रैना को टैग करते हुए ट्विटर लिखा, ‘आईसीसी ने शाहिद अफरीदी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एंबेसडर नियुक्त किया है। हैलो सुरेश रैना?’

suresh raina

रैना ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं भले ही आईसीसी एंबेसडर नहीं हूं, लेकिन मेरे पास अपने घर में 2011 विश्व कप है। आपको मोहाली में खेला गया मैच याद है? मुझे उम्मीद है कि उस मैच की कड़वी यादें आपको परेशान करती होंगी।’ लेकिन रैना ने यह ट्वीट कुछ देर के बाद डिलीट कर दिया।

ऐसा माना जा रहा है कि अफरीदी ने उन्हें फोन कर के ट्वीट डिलीट करने को कहा है। अफरीदी ने रैना को लेकर बयान भी दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने सुरेश रैना के साथ क्रिकेट के कई शानदार पल साझा किए हैं। वह अच्छे इंसान हैं। कभी-कभी छोटे-छोटे वाद विवाद हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को देखने के बाद मैंने रैना से बातचीत की। उन्होंने छोटे भाई की तरह स्थिति को समझा। वह ट्वीट डिलीट करने को भी तैयार हो गए। महान व्यक्ति अपनी भूल को जल्द सुधार लेते हैं।’

Hindi News/ Sports / Cricket News / शाहिद अफरीदी के एक फोन पर सुरेश रैना ने डिलीट कर दिया ये ट्वीट, नहीं तो हो जाता बड़ा विवाद!

ट्रेंडिंग वीडियो