scriptवर्ल्ड कप का बदला लेने आज उतरेगी टीम इंडिया | team india ready to take on westindies first t20 | Patrika News

वर्ल्ड कप का बदला लेने आज उतरेगी टीम इंडिया

Published: Aug 27, 2016 11:46:00 am

भारत और वेस्टइंडीज आज अमेरिकी सरजमीं पर पहले क्रिकेट मुकाबले में आमने
सामने होंगी तो इस खेल को नये बाजार तक पहुंचाने पर आईसीसी की नजरें टिकी
होंगी।

team india

team india

फोर्ट लाडेरडेल। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले दो दिन दो टी20 मैच खेले जायेंगे। भारतीय टीम अमेरिका में पहली बार कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेलेगी।

कैरेबियाई सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम यहां पहुंची है। टी20 टीम की कमान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों में होगी। ये मैच ब्रोवार्ड रीजनल पार्क पर खेले जायेंगे जो अमेरिका में एकमात्र आईसीसी से मान्यता प्राप्त वनडे स्टेडियम है। इस पर पिछले महीने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के छह मैच हो चुके हैं।

भारत की 14 सदस्यीय टीम में 11 नियमित खिलाड़ियों की वापसी होगी जिन्हें मई में जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके धौनी को 2016 में सिर्फ सात और मैच खेलने हैं जिनमें दो टी20 वेस्टइंडीज के खिलाफ और पांच वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में होंगे।

धौनी ने मई में जिम्बाब्वे दौरे पर युवा टीम की कमान संभाली थी और टी20, वनडे दोनों सीरीज जीती थीं।
दो मैचों की ये सीरीज अमेरिका में आने वाले समय में सालाना सीरीज का रूप ले सकती है ताकि क्रिकेट को नया बाजार और दर्शक मिल सके।

भारत ने भले ही टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली हो लेकिन टेस्ट टीम के खिलाड़ी अभ्यास के बिना यहां पहुंचे हैं क्योंकि वर्षाबाधित चौथे टेस्ट में आखिरी चार दिन कोई खेल नहीं हुआ। भारत के कोच अनिल कुंबले को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। धौनी के साथ यह उनकी पहली सीरीज होगी।

कुंबले ने कहा कि मैं पहली बार एमएस के साथ काम करूंगा। हमने साथ में काफी क्रिकेट खेली है और हमने कल और आज बात भी की। मुझे उसके और नये खिलाड़ियों के साथ काम करने का इंतजार है। जसप्रीत बुमरा भी यहां पहुंचा है। मैंने आईपीएल में उसके साथ काम किया है और भारतीय ड्रेसिंग रूम का फिर हिस्सा बनने की खुशी है।

वेस्टइंडीज टीम का फोकस कार्लोस ब्रेथवेट पर होगा जिसे डेरेन सैमी की जगह कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज भले ही टी20 विश्व कप जीता हो लेकिन इससे डेरेन सैमी की कप्तानी नहीं बच सकी। दूसरी ओर टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में चार छक्के लगाकर ब्रेथवेट हीरो बन गए।

उन्होंने कहा कि इस टीम की कमान संभालना आसान होगा। मुझे अहम के टकरावों का सामना नहीं करना पड़ेगा। भारत ने हाल ही में टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका को हराया और एशिया कप जीता। भारतीय टीम के जेहन में टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से मिली हार का बदला चुकता करना भी होगा।

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, शिखर धवन, स्टुअर्ट बिन्नी, उमेश यादव, विराट कोहली।

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, डवेन ब्रावो, एविन लुईस, जेसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, कीरोन पोलार्ड, लैंडल सिमंस, मार्लोन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री, सुनील नारायण।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो