सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने की वापसी, पुजारा और पंत कर रहे हैं बल्लेबाजी
- अब सिडनी टेस्ट रोमांचक दौर में।
- टीम इंडिया के नाम रहा लंच सेशन।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन मैच रोमांचक दौर में पहुंच गया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पंत की जोरदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 206 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 201 रन और बनाने हैं।
चेतेश्वर पुजारा 41रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंत और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है। टीम इंडिया के लिए यह सेशन बेहद ही अच्छा रहा है। इंडिया इस सेशन में न सिर्फ 100 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही है बल्कि उसने सिर्फ एक ही विकेट गंवाया है।
बता दें कि सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन का का पहला सेशान टीम इंडिया के नाम रहा। इंडिया ने इस सेशन में अंजिक्या रहाणे का विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। लंच सेशन तक टीम इंडिया तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन बना चुकी है। रिषभ पंत 73 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा 41 रन बना चुके हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi