scriptदूसरे टेस्ट मैच से पहले जोहांसबर्ग के इंडिया हाउस पहुंची टीम इंडिया, देखे तस्वीरें | team india visited India house before Johannesburg test | Patrika News

दूसरे टेस्ट मैच से पहले जोहांसबर्ग के इंडिया हाउस पहुंची टीम इंडिया, देखे तस्वीरें

locationनई दिल्लीPublished: Jan 12, 2018 03:03:13 pm

Submitted by:

Kuldeep

दूसरे टेस्ट मैच से पहले जोहांसबर्ग के इंडिया हाउस पहुंची टीम इंडिया, सभी खिलाड़ियों ने जम के किया एन्जॉय

KL Rahul,Virat Kohli,Indian cricket team,Johannesburg,Ajinkya Rahane,India House,india vs south africa,Johannesburg test,
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसका अगला मुकाबला शनिवार को जोहांसबर्ग के सेंचुरियन मैदान में खेला जाएगा। गुरुवार को जोहांसबर्ग पहुंची भारतीय टीम शहर में बने इंडिया हाउस घूमने पहुंची। मैच से पहले इंडिया हाउस में सभी ने जश्न मनाया और रिलैक्स किया।
KL Rahul,Virat Kohli,Indian cricket team,Johannesburg,Ajinkya Rahane,India House,india vs south africa,Johannesburg test,
इंडिया हाउस पहुंची टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने एक से कपड़े पहने हुए थे। पूरी टीम ने नेवी ब्लू पैंट और ग्रे कलर की नेहरू जैकेट पहना हुआ था। खिलाड़ियों के साथ टीम का सपोर्ट स्टाफ भी यहाँ मौजूद था।
KL Rahul,Virat Kohli,Indian cricket team,Johannesburg,Ajinkya Rahane,India House,india vs south africa,Johannesburg test,
टीम इंडिया के इंडिया हाउस दौरे की खबर बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर शेयर की। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की फोटो लगते हुए लिखा “टीम इंडिया विजिट इंडिया हाउस “

KL Rahul,Virat Kohli,Indian cricket team,Johannesburg,Ajinkya Rahane,India House,india vs south africa,Johannesburg test,
बता दें दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 72 रनों से हरा दिया था। पहले टेस्ट में भारत ने बेहद ख़राब बल्लेबाजी की थी, टीम का कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया था। जिसके कारण भारतीय टीम को ये मैच गवाना पड़ा।
KL Rahul,Virat Kohli,Indian cricket team,Johannesburg,Ajinkya Rahane,India House,india vs south africa,Johannesburg test,
भारतीय टीम पहले टेस्ट में मिली हार को पीछे छोड़ वापसी की तैयारी में जुट चुकी है और पहले टेस्ट में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों पर एक बार फिर से फोकस होगा। केपटाउन में टेस्ट टीम की पहली पसंद रहे अजिंक्य रहाणे , लोकेश राहुल और ईशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने गए, लेकिन काफी आलोचना के बाद सेंचुरियन टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो