scriptपहली बार नंबर वाली जर्सी पहनकर टेस्ट क्रिकेट खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम | Team India will wear Number jersey in test cricket for the first time | Patrika News

पहली बार नंबर वाली जर्सी पहनकर टेस्ट क्रिकेट खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम

Published: Aug 22, 2019 05:57:05 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

केएल राहुल ने कहा, “किसी को नहीं पता चलता था कि कौन है क्योंकि हम सभी की दाढ़ी है।”

virat_number.jpg

एंटीगा। भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार से एंटिगा में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेगी।

टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की जर्सी उन टेस्ट मैचों से अलग होगी, जो कि खिलाड़ी पहले पहनते थे। इस नई जर्सी में पीछे नंबर लिखी होगी, जो नंबर खिलाड़ी सीमित ओवरों के क्रिकेट में पहनकर खेलते हैं।

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीसीसीआई टीवी से कहा, “अगर यह प्रशंसकों को टेस्ट के साथ जोड़ने जा रहा है तो इसे पहनने में हम में से किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह हमारी शर्ट के पीछे है।”

भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि उन्होंने काउंटी सर्किट में लंबे समय तक क्रिकेट में किट नंबर देखे थे। उन्होंने कहा कि इससे प्रशंसकों को खिलाड़ियों की बेहतर पहचान करने में मदद मिलेगी।

पुजारा ने कहा, “यदि आप सीमित ओवरों को देखते हैं तो इसमें खिलाड़ियों का नाम हमेशा पीछे होता है। प्रशंसकों के लिए खिलाड़ियों की पहचान करना आसान हो जाता है। खिलाड़ियों के लिए भी यह अच्छा है कि आपके पास अपना टेस्ट जर्सी नंबर है।”

लोकेश राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों से जो शिकायतें सुनी हैं, वह यह है कि हर कोई टेस्ट क्रिकेट में एक जैसा दिखता है और अब यह बदलेगा।

राहुल ने कहा, “किसी को नहीं पता चलता था कि कौन है क्योंकि हम सभी की दाढ़ी है। एक बार हेलमेट पहनने के बाद, आप वास्तव में नहीं देख सकते हैं कि कौन बल्लेबाजी कर रहा है। यह थोड़ा और मजेदार है।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो