क्रिकेट

14 साल पहले जिसे दिया था अवॉर्ड, अब उसी की अगुआई में हुई नेहरा की विदाई, आंखों को नम कर देंगी ये तस्वीरें

आशीष नेहरा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत जीत के साथ किया है। भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात देते हुए नेहरा को विजयी विदाई दी है

Nov 02, 2017 / 08:49 am

राहुल

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में खेला गया। जिसे भारत ने 53 रनों से जीत लिया और 3 मैच की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। वहीं आशीष नेहरा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत जीत के साथ किया है। नेहरा के घरेलू मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड को टी-20 मैच में 53 रनों से मात देते हुए नेहरा को विजयी विदाई दी है। इस दौरान नेहरा की शानदार फेयवेल हुई और कैमरे में कुछ यादगार तस्वीरों को कैद किया गया।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के सम्मान में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक छोर को बुधवार को आशीष नेहरा एंड का नाम दे दिया। हालांकि अपने आखिरी मैच में नेहरा विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने आखिरी मैच में चार ओवरों में 27 रन दिए।
Newra farewell
नेहरा से पहले मैदान से संन्यास लेने वाले आखिरी भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना 200वां ट्रेस्ट खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। मैदान से संन्यास लेने की उपलब्धि राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी हासिल नहीं कर पाए थे। लेकिन नेहरा को यह दुर्लभ अवसर मिल गया कि वह मैदान से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहे।
Newra farewell
नेहरा जब मैच की आखिरी गेंद फेंकने जा रहे थे तभी एक प्रशंसक मैदान में घुस आया और उसने नेहरा के पांव भी छुए। इस दौरान पूरा स्टेडियम नेहरा-नेहरा की आवाज से गूंज रहा था। दर्शकों ने इस दौरान अपने मोबाइल की लाइट्स भी जलाए रखीं।
Newra farewell
मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली की आगुआई में टीम ने मैच से पहले उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैच के बाद DDCA ने भी आशीष नेहरा को मैदान पर सम्मानित किया।

Home / Sports / Cricket News / 14 साल पहले जिसे दिया था अवॉर्ड, अब उसी की अगुआई में हुई नेहरा की विदाई, आंखों को नम कर देंगी ये तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.