क्रिकेट

इस लिहाज से देखें तो इस बार इंग्लैंड पक्का जीत सकता है वर्ल्ड कप

30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप।
वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।
इंग्लैंड ने टीम इंडिया का दस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

May 20, 2019 / 10:47 am

Manoj Sharma Sports

इंग्लैंड। दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। ये बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि अब तक इंग्लैंड एक भी वर्ल्ड कप ( World Cup ) नहीं जीत पाया है।

इस बार इतिहास बदल सकता है और संभावना है कि इस बार इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीत भी जाए। हम ऐसा इसलिए नहीं कह रहे हैं कि इस बार वर्ल्ड कप (30 मई से) इंग्लैंड में आयोजित हो रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) के वर्ल्ड कप जीतने की संभावना के पीछे सबसे तर्क है टीम की हालिया फार्म।

इंग्लैंड की टीम इस बार सभी टीमों में सबसे संतुलित नजर आ रही है। टीम खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चाहे वह बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी हो या फिर फील्डिंग। टीम ने पाकिस्ता के खिलाफ सम्पन्न हुई वनडे सीरीज़ में इस बात को साबित भी करके दिखाया है।

पाकिस्‍तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ इंग्लैंड ने 4-0 से अपने नाम की। सीरीज का अंतिम मैच मेजबान टीम ने 54 रनों से अपने नाम किया। ये सीरीज़ इंग्लैंड के लिए हर लिहाज से खास रही है। सीरीज़ खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनीं इंग्लैंड-

इंग्लैंड टीम अधिकतम चार मैचों की वनडे सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। सीरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया लेकिन चार मैचों में इंग्लैंड के स्कोर क्रमशः 373/3, 359/4, 341/7 और 351/9 रहे। इंग्लिश टीम लगातार चार पारियों में 340 रन से अधिक का स्कोर खड़ा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

इंग्लैंड ने तोड़ा भारतीय टीम का रिकॉर्ड-

इंग्‍लैंड ने सीरीज़ के चार मैचों में कुल 1424 रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के नाम था। भारत ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में कुल 1275 रन बनाए थे। अब इंग्लैंड ने पूरे दस साल बाद यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

 

Home / Sports / Cricket News / इस लिहाज से देखें तो इस बार इंग्लैंड पक्का जीत सकता है वर्ल्ड कप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.