scriptविशेषः क्रिकेट इतिहास में बेहद खास है आज का दिन | Three special memories are associated with 10th Oct in Cricket history | Patrika News

विशेषः क्रिकेट इतिहास में बेहद खास है आज का दिन

Published: Nov 10, 2019 04:38:08 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

विशेषः क्रिकेट के इतिहास में आज के दिन से जुड़ी हैं ये तीन खास यादें

west_indies_cricket_team_played_first_match_ever_in_india_in_1948.jpeg

नई दिल्ली। क्रिकेट की रोमांचकता और खूबसूरती इसी बात में है कि कब कौनसा रिकॉर्ड बन जाए या टूट जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। कई बार नीरस से दिख रहे मैच में एकएका रोमांच पैदा हो जाता है। एक-एक गेंद पर फैंस की धड़कन का ऊपर-नीचे होना आम बात है।

इस लोकप्रिय के लिए आज का दिन बेहद खास है। क्रिकेट इतिहास में आज का दिन तीन बड़ी-बड़ी चीजों के लिए याद रखा जाता है। आज के दिन की पहली याद जुड़ी है 1948 की। आज ही के दिन ठीक 71 साल पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। खास बात ये है कि यह मैच भारत के खिलाफ दिल्ली में खेला गया था।

इसी तरह आज के दिन की दूसरी याद जुड़ी है 1991 की। आज ही के दिन 28 साल पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला था। खास बात ये है कि ये मैच भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत के कोलकाता में खेला गया था।

इसके अलावा आज ही के दिन साल 2000 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। यहां भी खास बात ये है कि ये मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही खेला गया था। बस ये मैच भारत में नहीं बल्कि बांग्लादेश के ढाका में खेला गया था।

तो हुआ ना आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में कुछ खास…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो