scriptTilak verma scored fifty against west indies in 2nd T20 at Guyana India gave 153 runs traget | IND vs WI: तिलक वर्मा की फिफ्टी ने बचाई भारत की डूबती नैया, वेस्टइंडीज के सामने रखा 153 रनों का लक्ष्य | Patrika News

IND vs WI: तिलक वर्मा की फिफ्टी ने बचाई भारत की डूबती नैया, वेस्टइंडीज के सामने रखा 153 रनों का लक्ष्य

locationनई दिल्लीPublished: Aug 06, 2023 09:46:05 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

IND vs WI: भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। भारत के लिए तिलक वर्मा ने अर्धशातक लगाते हुए उनकी डूबती नैया 150 के पार कराई है। वर्मा ने 41 गेंद में 51 रन बनाए। उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

sanju_out.png

India vs West Indies 2nd T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर करेबियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। भारत ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के शानदार अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.