scriptटिम साउदी का आईसीसी टूर्नामेंटों में रहा है बेहतरीन प्रदर्शन, U-19 वर्ल्ड कप से पाई थी ख्याति | Tim Southee has been one of the best performers in ICC tournaments | Patrika News

टिम साउदी का आईसीसी टूर्नामेंटों में रहा है बेहतरीन प्रदर्शन, U-19 वर्ल्ड कप से पाई थी ख्याति

Published: Jul 20, 2019 03:59:36 pm

Submitted by:

Mazkoor

टिम साउदी ( Tim Southee ) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 ( Cricket World Cup 2011 ) में 18 विकेट लेकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था।

Tim Southee
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ( Tim Southee ) का नाम 2008 में हुए U-19 वर्ल्ड कप में पहली बार दुनिया के सामने आया। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम से हार गई थी। न्यूजीलैंड की इस हार में भी जीत छिपी थी। अपनी अच्छी गेंदबाजी के लिए टिम साउदी को मैन ऑफ टूर्नामेंट चुना गया। इस पूरे टूर्नामेंट में टिम साउदी ने सभी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। U-19 वर्ल्ड कप में किए अच्छे प्रदर्शन के कारण 22 मार्च 2008 को साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया। उन्होंने मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को 253 रन पर समेट दिया। इसके बाद इंग्लैंड में हुई सीरीज में साउदी ने एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया।
क्रिस गेल ने आंद्रे रसेल को कहा था यूनिवर्स बॉस-2, आक्रामक बल्लेबाजों में होती है गिनती

Tim Southee
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 ( cricket world cup 2011 ) में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। टूर्नामेंट में 18 विकेट लेने वाले साउदी का न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल रहा था। वर्ल्ड कप 2015 में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। ये साउदी की गेंदबाजी ही थी जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम 123 रन के छोटे से स्कोर पर सिमट गई। 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन इस बार खराब फार्म और मैट हेनरी की मौजूदगी के कारण साउदी को कम मैचों में टीम में जगह मिली।
पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले ने किया महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन

टेस्ट मैचों में रिकार्ड

मैचविकेट5 विकेट10 विकेटबेस्ट बॉलिंग
65244817/64
एकदिवसीय मैचों में रिकार्ड

मैचविकेट5 विकेटबेस्ट बॉलिंग
14018637/33
टी-20 टेस्ट मैचों में रिकार्ड
मैचविकेट5 विकेटबेस्ट बॉलिंग
576715/18
IPL में रिकार्ड

मैचविकेट5 विकेटबेस्ट बॉलिंग
402803/24
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो