क्रिकेट

T20 इंटरनेशनल के टॉप-3 सबसे बड़े रन चेज, जानिए किस टीम ने 243 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में चेज करते हुए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होता। कभी-कभी छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भी सामने वाली टीम धराशाई हो जाती है लेकिन कभी-कभी बड़े लक्ष्य को भी आसानी से पार कर लेते हैं। नजर डालते हैं T20 इंटरनेशनल इतिहास के 3 सबसे बड़े सफल रन चेज पर –

Nov 06, 2021 / 11:28 am

Paritosh Shahi

T20 क्रिकेट में किसी भी लक्ष्य को अब पूरी तरह से सुरक्षित नहीं माना जाता है आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में जिसने अब तक का सबसे बड़े सफल रन चेज किया है:-

3. इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – साल 2016 में T20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से था। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन इंग्लैंड की टीम कहां हार मानने वाली थी। ओपनर जेसन रॉय के 16 गेंदों में 43 रन और जो रूट के 44 गेंदों में 83 रनों (6 चौके ,4 छक्के) के बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच जिताऊ पारी के लिए जो रूट को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

2. दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज- साल 2015 में वेस्टइंडीज अफ्रीकी दौरे पर था। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 56 गेंदों में 119 रन ( 11 चौके,5 छक्के) के शानदार शतक के बदौलत अफ्रीका ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 20-20 में वेस्टइंडीज को सबसे खतरनाक टीम क्यों कहा जाता है यह मैच इस बात का जीता जागता उदाहरण है। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 19.2 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान 236 रन बना कर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने 41 गेंदों में 90 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें नौ चौके और 7 छक्के शामिल थे। मार्लन सैमुअल्स ने भी 39 गेंदों में 60 रन की अद्भुत पारी खेली थी। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्रिस गेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

wi.jpg

1. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड- साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी। न्यूजीलैंड में अमूमन मैदानों का आकार बेहद छोटा होता है ।जिस कारण से चौकों और छक्कों की बरसात होती है। विराट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर मार्टिन गुप्टिल के 54 गेंदों में 105 रनों(6 चौके, 9 छक्के) की शानदार पारी के बदौलत 20 ओवर में 243 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और डी आरसी शार्ट ने विस्फोटक शुरुआत किया। डेविड वॉर्नर ने जहां 24 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली वहीं शार्ट ने 44 दिन में 76 रन बनाए। अंतिम ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल और फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इस असंभव लक्ष्य को आसानी से 18.5 ओवर में ही पा लिया। बेहतरीन पारी के लिए शार्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Home / Sports / Cricket News / T20 इंटरनेशनल के टॉप-3 सबसे बड़े रन चेज, जानिए किस टीम ने 243 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.