scriptभारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में बनाये गए टॉप-3 सर्वाधिक स्कोर,2002 में बना रिकॉर्ड आज भी कायम | Patrika News

भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में बनाये गए टॉप-3 सर्वाधिक स्कोर,2002 में बना रिकॉर्ड आज भी कायम

Published: Nov 20, 2021 10:42:56 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुकाबले में भारत की महिला क्रिकेट टीम बहुत ही कम टेस्ट मैच खेलती हैं। लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है टेस्ट मैचों में अपने टैलेंट को साबित करने का इसमे कभी पीछे नहीं रहती। करीब 7 साल बाद भारत को साल 2021 में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें एक मैच इंग्लैंड और दूसरा आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया। नजर डालते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में बनाए गए टॉप-3 सर्वाधिक स्कोर पर-

mitali_test.jpg

1.बनाम इंग्लैंड,साल 2002 (467 रन )– साल 2002 में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने गई थी। श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच टॉंटन के मैदान पर खेला गया था। उस समय कि भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए भारत की तरफ से नीतू डेविड ने 38 ओवर में 15 में रखते हुए 71 रन देकर चार विकेट लिए। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने मिताली राज के शानदार दोहरा शतक की बदौलत 177.1 ओवर में 467 रन बनाए। मिताली राज ने अपने मैराथन पारी के दौरान 407 गेंदों का सामना किया जिसमें 214 रन बनाए। मिताली राज ने क्रीज पर 598 मिनट बिताए।इस मैच का परिणाम ड्रॉ रहा था। 467 रन भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा टेस्ट में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, 2002 में बनाया रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया है।

2. बनाम इंग्लैंड ,साल 1986 (426 रन )- साल 1986 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने इंग्लैंड गई थी श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। संध्या अग्रवाल (132) के शानदार शतक तथा गार्गी बनर्जी (60), शुभांगी कुलकर्णी (78) और रजनी वेणुगोपाल (55) के अर्धशतक के बदौलत 9 विकेट पर 426 (175.2 ओवर ) रन बनाकर पारी घोषित कर दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 132 ओवर में 350 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। इस मैच का परिणाम ड्रॉ रहा था। 1986 में बने इस स्कोर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ही 2002 में तोड़ा था।

3. बनाम दक्षिण अफ्रीका, साल 2002 ( 404 रन ) –साल 2002 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलने गई थी। कप्तान अंजुम चोपड़ा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत के तरफ से अंजू जैन (52) अंजुम चोपड़ा (80) मिताली राज (55) हेमलता काला (64) ममता मावेन (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन पांच अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारत में अफ्रीका के सामने 168 ओवर में 9 विकेट खोकर 404 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में मात्र 150 रन पर ऑल आउट हो गई जबकि दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए 266 रन ही बना पाई। भारत को चौथी पारी में मात्र 13 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने बिना विकेट खोए ही पा लिया था।

नोट – भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा टेस्ट में बनाया गया टॉप -3 सर्वोच्च स्कोर विदेशी जमीन पर बनाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो