5) David Warner and Travis Head (Australia)
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर औए ट्रेविस हेड ने 26 जनवरी 2017 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 284 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट इतिहास की यह पहले विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर औए ट्रेविस हेड ने 26 जनवरी 2017 को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 284 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट इतिहास की यह पहले विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।

श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनत जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स क्रिकेट मैदान में 1 जुलाई 2006 को पहले विकेट के लिए 286 रन बनाए थे। यह ओडीआई क्रिकेट की पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

वनडे क्रिकेट में तमीम इकबाल और लिटन दास ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 292 रन बनाए हैं। साथ ही यह वनडे क्रिकेट इतिहास की पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों बल्लेबाजों ने यह कारनामा 6 मार्च 2022 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था।

वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी पाकिस्तान के इमाम उल हक और फक्र जमान ने जिंबाब्वे के खिलाफ बनाई है। दोनों ने 20 जुलाई 2018 को जिंबाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़े थे।

वनडे क्रिकेट इतिहास की बात करें तो पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के जॉन कैंपबेल और शाई होप में बनाए हैं। 5 मई 2019 को आयरलैंड के डबलिन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के दोनों बल्लेबाजों ने आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 365 रन बनाए थे।