scriptAmphan Cyclone में गिरा Sourav Ganguly के घर का आम का पेड़, ऐसे बचाया | tree of Sourav Ganguly's house fell in Amphan Cyclone, saved | Patrika News

Amphan Cyclone में गिरा Sourav Ganguly के घर का आम का पेड़, ऐसे बचाया

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2020 01:44:51 pm

Submitted by:

Mazkoor

Sourav Ganguly ने अपने हैंडल अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। इनमें वह वापस पेड़ को खड़ा करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly

नई दिल्ली : चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan Cyclone) के कारण पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारी तबाही मची है। इस तूफान के कारण बंगाल में 72 लोगों की मौत हो गई है और दो जिले पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इस तूफान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के घर में लगा आम का पेड़ भी गिर गया। कुछ लोगों के साथ मिलकर सौरव गांगुली ने इसे दोबारा दोबारा खड़ा कर दिया। इसकी जानकारी खुद गांगुली ने दी।

Anushka Sharma ने खुले में घूमता Dinosaur देखा, Virat Kohli चीखें, देखें Viral Video

ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

सौरव गांगुली ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह अपने घर में गिरा आम का पेड़ वापस खड़ा करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वह कुछ लोगों के साथ अपने घर की बालकनी खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं आम का पेड़ गिरा दिख रहा है। ये सारे लोग मिलकर इसे दोबारा खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में गांगुली ने लिखा है, ‘घर में लगा आम का गिरा पेड़ उठाया, उसे वापस खींचा और फिर से उसे खड़ा किया। यह करने में अपनी पूरी ताकत लगा दी।’

https://twitter.com/SGanguly99/status/1263461118632235008?ref_src=twsrc%5Etfw
Harbhajan Singh ने बताया क्रिकेट में क्या काम करता है Saliva, प्रयोग बंद होने पर क्या पड़ेगा असर

प्रशंसकों ने की दादा की तारीफ

सौरव गांगुली के इस काम की उनके प्रशंसक जमकर सराहना कर रहे हैं। वह दादा की पोस्ट पर उनकी तारीफ में जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि अम्फान तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में 72 की मौत हो गई है। सैकड़ों जख्मी हैं। हजारों लोग बेघर भी हो गए हैं। राज्य के कई पुल टूट गया है और निचला हिस्सा जलमग्न हो गया है। कोलकाता और राज्य से आ रही खबरें बता रही हैं कि तबाही कितनी ज्यादा थी। अम्फान तूफान तो चला गया, लेकिन अपने पीछे पूरे राज्य में तबाही के निशान छोड़ गया है, जिसे स्पष्ट देखा जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो