scriptउमरान मालिक, अर्शदीप सिंह या राहुल त्रिपाठी Ireland के खिलाफ कौन करेगा डेब्यू, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बताया नाम | Umran Malik, Arshdeep Singh or Rahul Tripathi can debut against IRE | Patrika News

उमरान मालिक, अर्शदीप सिंह या राहुल त्रिपाठी Ireland के खिलाफ कौन करेगा डेब्यू, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बताया नाम

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2022 05:04:08 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आयरलैंड दौरे पर है, दो मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज दोनों टीमों के बीच डबलिन के मैदान में रात 9 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और राहुल त्रिपाठी में से कोई एक डेब्यू करते हुए नजर आ सकता है।

Umran Malik, Arshdeep Singh and Rahul Tripathi

Umran Malik, Arshdeep Singh and Rahul Tripathi

क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस वक्त क्रिकेट की कोई कमी नहीं है। भारत में आज रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के फाइनल में मध्यप्रदेश ने मुंबई पर छह विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, तो भारत की सीनियर टीम इस वक्त इंग्लैंड और जूनियर टीम आयरलैंड दौरे पर है। वहीं विश्व में अन्य कई टीमों के बीच भी द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही हैं। भारतीय टीम को आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जबकि उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है। आज आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच में भारत की तरफ से उमरान मालिक, राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप सिंह में से किसी खिलाड़ी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है
बता दें कि आयरलैंड दौरे के लिए ज्यादातर टीम में वही खिलाड़ी चुने गए हैं जो पांच मैचों की टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुने गए थे। हालांकि सूर्यकुमार यादव और राहुल त्रिपाठी नए नाम थे। सूर्यकुमार यादव जहां इस सीरीज में चोट से वापसी कर रहे हैं तो वहीं राहुल त्रिपाठी को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें – जानें कौन हैं Chandrakant Pandit जिनकी कोचिंग में Madhya Pradesh ने Mumbai को हरा रचा इतिहास, मुंबई और विदर्भ को भी बना चुके हैं चैंपियन


बता दें कि आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। इस दौरे पर संजू सैमसन और अक्षर पटेल को अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका होगा, वहीं कुछ अन्य खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में डेब्यू करते हुए देख सकते हैं। इस बात की जानकारी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी दी थी।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer)
ने अपनी प्लेइंग इलेवन ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने अपनी टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह अर्शदीप सिंह को शामिल किया है। वसीम जाफर के अनुसार आज के मैच में अर्शदीप सिंह डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं उनकी टीम में संजू सैमसन और उमरान मलिक के लिए कोई जगह नहीं है। वसीम जाफर ने प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है।
https://twitter.com/hashtag/IREvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
2 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम

India t20 squad against Ireland 2022: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान) ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

यह भी पढ़ें – Umran Malik को टी-20 World Cup में चुना जाना चाहिए- पूर्व भारतीय दिग्गज ने की मांग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो