script

अंपायर पर भड़का ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, टीम ने खेलने से किया इनकार

Published: Jun 14, 2016 01:55:00 pm

बांग्लादेश में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में अंपायर ने खिलाड़ी को नॉट आउट करार दिया तो एक बांग्लादेश प्लेयर भड़क उठा

Dhaka Premier League match

Dhaka Premier League match

नई दिल्ली। बांग्लादेश में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में अंपायर ने खिलाड़ी को नॉट आउट करार दिया तो एक बांग्लादेश प्लेयर भड़क उठा। मामला इतना गरमा गया कि मैच रेफरी ने दोनों अंपायर को फील्ड छोडऩे की सलाह दी और मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

स्टपिंग की अपील पर नहीं दिया था आउट
दरअसल, ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, तस्किन अहमद और भारत के सचिन बेबी जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे। पहले बैटिंग करते हुए तमीम की टीम अबाहानी लिमिटेड ने 191 रन बनाए। टारगेट का पीछा कर रही प्राइम डोलेश्वर टीम के पारी के 16वें ओवर में स्टपिंग की अपील हुई, लेकिन अंपायर नेे आउट नहीं दिया। इसके बाद खिलाड़ी का गुस्सा आ गया और एक बड़ा बवाल शुरू हो गया। इसके बाद मैच रेफरी की सलाह पर दोनों अंपायर को बापस बुला लिया गया। कुछ देर बाद डोलेश्वर को डकवर्थ लुईस नियम के तहत नया टारेगट दिया गया, लेकिन टीम ने खेलने से ही इनकार कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो