scriptUS Open 2023 Lakshya Sen Storms Into Semifinals, PV Sindhu lost in querterfinals | US Open 2023: भारत के ही शंकर को हरा लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में बनाई जगह, सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर | Patrika News

US Open 2023: भारत के ही शंकर को हरा लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में बनाई जगह, सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर

locationनई दिल्लीPublished: Jul 15, 2023 06:30:00 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 चैंपियन सेन ने एस शंकर पर दबदबा बनाया और शुरुआत में 7-1 की बढ़त बना ली और पहला गेम जीतने के लिए गति पकड़ ली। दूसरे गेम में एस शंकर ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन यह मैच को तीसरे गेम तक ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं था और अंततः लक्ष्य ने 38 मिनट में मुकाबला जीत लिया।

lakshy_sen.png

US Open 2023: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन यूएस ओपन 2023 के पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए, लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु अपना महिला एकल मैच हार गईं और टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। लक्ष्य ने शुक्रवार रात क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हमवतन एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन को 21-10, 21-17 से हराया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.