scriptसाउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देने वाले पहले भारतीय कप्तान बने विराट | Virat becomes first Indian captain to give follow on to South Africa | Patrika News

साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देने वाले पहले भारतीय कप्तान बने विराट

Published: Oct 14, 2019 01:36:36 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आईसीसी ने टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द इयर का ऐलान किया, कोहली कप्तान

आईसीसी ने टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द इयर का ऐलान किया, कोहली कप्तान

पुणे। विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन देने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

कोहली ने एमसीए के ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन कराया और फिर एक पारी और 137 रनों से हराकर शानदार जीत भी दर्ज की। इस जीत के बाद भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी मिल चुकी है।

भारत ने पहले खेलते हुए कोहली के नाबाद 254 और मयंक अग्रवाल के 108 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित की थी।

इसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने मेहमान टीम को पहली पारी में 275 तथा दूसरी पारी में 189 रनों पर आउट कर शानदार जीत दर्ज की।

यह भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है। यह एक विश्व रिकार्ड है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम इससे पहले 10-10 जीत का रिकार्ड था।

इस जीत ने भारत को टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पोजीशन पर ला दिया है। भारत को इस मैच से कुल 40 अंक मिले और अब उसके खाते में 200 अंक हो गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो