scriptविराट ने किया खुलासा धवन को खिलाना मेरी मजबूरी | Virat disclosed that my compulsion to feed Dhawan | Patrika News
क्रिकेट

विराट ने किया खुलासा धवन को खिलाना मेरी मजबूरी

विराट कोहली ने बताया कि क्यों केएल राहुल की जगह शिखर धवन को लिया

नई दिल्लीJan 10, 2018 / 10:36 am

Ravi Gupta

Virat Kohli,Indian cricket board,Rohit Sharma,Indian opening batsman,Ajinkya Rahane,india vs south africa,
पहले टेस्ट मैच में मिली बुरी हार के बाद विराट कोहली ने कई खुलासे किए हैं। विराट ने कहा उन्होंने केएल राहुल की जगह शिखर धवन को इसलिए खिलाया क्योंकि शिखर एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है। टीम में अगर बाएं हाथ का बल्लेबाज होता है, तो वह टीम के लिए अच्छा होता है। इससे गेंदबाजों को गेंद डालने में दिक्कतें होती हैं। सिर्फ इसी वजह से उन्होंने केएल राहुल की जगह शिखर धवन को खिलाया। विराट ने कहा कि टीम में अगर बाएं हाथ के बल्लेबाज होते हैं, तो वह टीम के लिए फायदा करते हैं। साउथ अफ्रीका के पास दो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। दाएं और बाएं हाथ दोनों बल्लेबाजों की अलग-अलग क्वॉलिटी होती है। जो शॉट बाएं हाथ का बल्लेबाज खेल सकता है, वह दाएं हाथ का बल्लेबाज उतने अच्छे से नहीं खेल सकता।
यही नहीं विराट ने अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को खिलाने पर कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए मौका मिला क्योंकि रोहित का हाल ही में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रोहित ने पिछले कुछ मैचों में परफॉर्म किया उसे देखते हुए टीम में उन्हें जगह मिली। विराट ने कहा कि रोहित ने अपने आखिरी तीन टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। श्रीलंका के खिलाफ भी रोहित अच्छा खेले थे। इसलिए हमनें रहाणे की जगह रोहित को खिलाना बेहतर समझा।
बता दें कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारत पहले ही टेस्ट मैच में 72 रन से हार गया था। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सिर्फ 208 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 135 रन ही बना पाई। इन 135 रनों में भी अश्विन का सबसे बड़ा योगदान रहा। मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। फिलेंडर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले टेस्ट मैच में सबसे अधिक 9 विकेट लिए।

Home / Sports / Cricket News / विराट ने किया खुलासा धवन को खिलाना मेरी मजबूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो