विराट कोहली ने किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा?, रहाणे-पुजारा का पत्ता कटना तय
Published: Jan 14, 2022 06:28:12 pm
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को मेजबान टीम ने 2-1 से जीत लिया है।इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान बड़ी बात कही है जिसे सुनने के बाद ऐसा लगता है कि अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट टीम से पत्ता कट सकता है।


Virat Kohli
मेजबान साउथ अफ्रीका ने 2-1 से टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली है। इस सीरीज में भारतीय टीम के पास पहली बार साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन, ऐसा ना हो सका। टीम को मिली इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा है। विराट का कहना है कि अब बहाना बनाने से कुछ नहीं होगा हमारी बल्लेबाजी खराब रही है और हमें उसपर काम करना ही होगा। विराट की बातों से ऐसा लगता है कि अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टेस्ट टीम से पत्ता कटना लगभग तय है।