विराट ने 9 साल बाद लिया विकेट तो खुशी से कोहली संग झूम उठीं अनुष्का शर्मा, रिएक्शन वायरल
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 11:47:39 am
विराट कोहली ने 9 साल बाद अपने विकेट का सूखा खत्म करते हुए मैदान पर जमकर जश्न मनाया। वहीं स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उसी अंदाज में जश्न मनाया। दोनों का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


विराट ने 9 साल बाद लिया विकेट तो खुशी से कोहली संग झूम उठीं अनुष्का शर्मा।
वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 160 रन से शिकस्त दी है। इस मैच में 9 साल बाद विराट कोहली ने अपने विकेट लेने का सूखा खत्म किया। उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लेते ही मैदान पर पूरे जोश के साथ जश्न मनाया तो वहीं दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उसी अंदाज में जश्न मनाया। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।