क्रिकेट

ICC AWARDS: विराट कोहली वनडे प्लेयर और स्टीव स्मिथ टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2017 घोषित

4 Photos
Published: January 18, 2018 01:26:20 pm
1/4

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में उनके ज़बरदस्त बैटिंग और कप्तानी के लिए ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।

2/4

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया है। बता दें कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में इंग्लैंड को एशेज़ में 4-0 से हराया था। बता दें कि स्मिथ मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में पहली रैंकिंग पर हैं।

3/4

विराट कोहली वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा विराट कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से भी नवाज़ा गया है। बता दें कि विराट कोहली ने साल 2017 में टेस्ट मैचों में 77.80 की औसत से 2203 रन बनाए थे, जिनमें 8 शतक भी शामिल हैं। तो वहीं वनडे में कोहली ने 82.63 की औसत से 1818 रन बनाए थे।

4/4

तो वहीं स्टीव स्मिथ ने पिछले साल खेले गए 16 टेस्ट मैचों में 78.12 की औसत से 1875 रन बनाए थे। जिसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.