scriptVirat Kohli record: विराट कोहली के वो रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन | Virat Kohli Birthday special story on test T20 and ODI records stats and career | Patrika News
क्रिकेट

Virat Kohli record: विराट कोहली के वो रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन

विराट कोहली का करियर अबतक उतार चढ़ाव से भरा रहा है। वे दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। इतना ही नहीं एक कैलेंडर ईयर में 2 बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली भारत के पहले क्रिकेटर हैं।

नई दिल्लीNov 05, 2022 / 01:00 pm

Siddharth Rai

kong_kohi.png

Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली का आज 34वां जन्म दिन है। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे इस खिलाड़ी ने अपने करियर में ढेरों कीर्तिमानों को छुआ है। वे आज क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक है। विराट कोहली ने 7 साल तक भारतीय टीम की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में कई रिकॉर्ड बनाए। आइए नज़र डालते हैं कुछ खास रिकॉर्ड पर जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है।

– विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। 473 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद विराट कोहली का टेस्ट में औसत 50.39 का, वनडे में 57.68 का और टी20 इंटरनेशनल में 53.14 का है।

-विराट कोहली भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से साबित किया है कि वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।

-विराट कोहली टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 20 टेस्ट शतक जड़े हैं। कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ टॉप पर हैं। स्मिथ ने बतौर कप्तान 25 शतक लगाए हैं।

– विराट कोहली दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट कप्तानी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे। इस रिकॉर्ड के जरिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल की बराबरी की थी। साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एमएस धोनी के चोटिल होने के बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट में भारत की कप्तानी करते हुए मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए। कोहली ने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे।

– एक कैलेंडर ईयर में 2 बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली भारत के पहले क्रिकेटर हैं। साल 2017 में विराट ने तीनों फॉर्मेट में 2818 रन बनाए थे। इससे एक साल पहले भी वह 2595 रन बनाने में सफल रहे थे। विराट कोहली दुनिया के पहले कप्तान हैं। जिन्होंने कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 150 से अधिक का स्कोर किया है। विराट ने कप्तान रहते हुए 9 बार 150 से ज्यादा का स्कोर किया।

– विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। अक्टूबर 2013 में वह पहली बार वनडे की शीर्ष रैंक पर पहुंचे। इसके दो साल बाद वह टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज बने। साल 2018 में उन्होंने स्टीव स्मिथ की बादशाहत को खत्म करते हुए टेस्ट क्रिकेट में पहली रैंक हासिल की थी।

– विराट कोहली भारत के सबसे टेस्ट कप्तान हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी, जिनमें वह 40 मुकाबला जीतने में सफल रहे।

-एक दशक में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 20 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

Home / Sports / Cricket News / Virat Kohli record: विराट कोहली के वो रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो