scriptविराट कोहली ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड, पांचवें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बने | virat kohli breaks big records in johannesburg | Patrika News

विराट कोहली ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड, पांचवें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बने

locationनई दिल्लीPublished: Feb 10, 2018 11:19:08 pm

वनडे में 75 रनों की पारी खेलने के साथ ही कोहली किसी भी विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए।

indian captain

जोहानिसर्ग दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही सीरीज भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के लिए शानदार जा रही है। वह रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। हालांकि सीरीज के चौथे वनडे में वह शतक (75 रन) से चूक गए, लेकिन दरमियान उन्‍होंने कई विराट रिकॉर्ड कायम किए। आइए नजर डालते हैं उन रिकॉर्डों पर-

1- सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले पांचवे भारतीय बनें। 206 वनडे में वह 9,423 रन हो चुके हैं। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मो. अजहरुद्दीन 9,378 रनों के साथ पांचवे नंबर पर थे।

2- जोहानिसबर्ग वनडे में 75 रनों की पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली किसी भी विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। बतौर कप्‍तान राहुल द्रविड़ ने 2006 में वेस्टइंडीज दौरे पर 645 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली ने 679 रन बनाकर उन्हें पछाड़ दिया। टेस्ट सीरीज में 286 और मौजूदा वनडे सीरीज में वो 393 रन बना चुके हैं, जबकि दो वनडे मैच और 3 टी-20 मैच अभी बाकी है।

3- एक साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन गए हैं। विराट कोहली मौजूदा दौरे पर कुल 679 रन बना चुके हैं। इस तरह विराट कोहली ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लारा ने साल 2003-04 में साउथ अफ्रीका दौरे पर 627 रन बनाए थे।

4- विराट कोहली वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम से कम 15 पारियां खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली का औसत 61.33 है। उनके बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नंबर आता है जिनका औसत 50.50 था।

5- विराट कोहली ने द.अफ्रीका की धरती पर किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली अब तक वनडे सीरीज के 4 मैच में 196.50 के औसत से 393 रन बना चुके हैं और उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2013 में डिविलियर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे सीरीज में 367 रन बनाए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो