
Virat Kohli Fight With Aussie Fans, India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर विवादों में आ गए। पहले दिन युवा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मारने के बाद दूसरे दिन विराट ऑस्ट्रेलियाई फैंस से भिड़ गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मैच में विराट एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ते हुए आउट हो गए। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विराट ने बल्ला लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए। पवेलियन जाते वक़्त ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उन्हें 'बू' करना शुरू कर दिया। इस दौरान फैंस ने कोहली को कुछ कहा जो उन्हें पसंद नहीं आया और कोहली भड़क गए। वे रुक कर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को कुछ कहने लगे। तभी सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव किया और वह उन्हें पकड़कर पवेलियन के अंदर ले गया।
इससे पहले कोहली ने मैच के पहले दिन डेब्यूटांट कोंस्टास को कंधा मार था, जिसके बाद आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कोहली ने इस सीरीज में एक शतक लगाया है, लेकिन वे अब भी लय में नज़र नहीं आ रहे हैं। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद उनकी बड़ी कमजोरी बनती जा रही है। मेलबर्न टेस्ट की बात करें तो के दूसरे दिन का खेल रोमांच से भरा रहा। जहां एक तरफ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोरदार शतक लगाया। वहीं भारतीय बल्लेबाज इस उछाल भरे विकेट पर संघर्ष करते हुए नज़र आए।
कंगारूओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो - दो विकेट लेते हुए भारत के 164 के स्कोर पर पांच विकेट गिरा दिये हैं। दिन का खेल समाप्त होने के समय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छह और रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत अब भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 311 रन पीछे है।
Updated on:
27 Dec 2024 04:54 pm
Published on:
27 Dec 2024 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
