scriptजानिए किस तारीख को अपनी जिंदगी का सबसे मनहूस दिन मानते हैं विराट कोहली | Patrika News

जानिए किस तारीख को अपनी जिंदगी का सबसे मनहूस दिन मानते हैं विराट कोहली

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2017 05:34:35 pm

Submitted by:

Ravi Gupta

हर साल इस दिन विराट की आंखू में आते हैं आंसू…

virat
नई दिल्ली। विराट कोहली एक ऐसा नाम जिसे क्रिकेट की दुनिया का बादशाह कहा जाता है। भले ही कोई फॉर्मेट हो, विराट को इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता। विराट की तीनों फॉर्मेंट में परफॉर्मेंस इसी बात की गवाह है कि विराट का नाम आते ही सामने वाली टीम की बॉलिंग लाइन अप चेंज हो जाती है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि विराट ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। कोहली की कहानी पूरे संघर्षों वाली है। आज के दिन यानि 19 दिसंबर को विराट की आंखों में जरूर आंसू आते हैं। बात है 11 साल पुरानी जब विराट टीम में भी नहीं आए थे।

आज के ही दिन विराट उस समय दिल्ली और कर्णाटक के बीच रणजी मैच खेल रहे थे। मैच के तीन दिन ही पूरे हुए थे। उस समय 18 साल के कोहली 40 रन बनाकर नाबाद थे। विराट पर एक बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि उनकी टीम को फॉलोअन टालने के लिए उन्हें 192 रन की दरकार थी।
लेकिन अगले दिन यानि 19 दिसंबर को कोहली के लिए सबसे बुरा दिन था। वह इसलिए क्योंकि आज के दिन विराट के पिता का देहांत हो गया था। विराट सुबह अपने पिता का अंतिम संस्कार करके मैदान पर लौटे क्योंकि टीम को उनकी जरूरत थी।
ऐसा कहते हैं कि विराट कोहली ने उस दिन मैदान पर किसी से बात नहीं की और टीम के लिए शानदार 90 रन बनाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो