नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 05:05:38 pm
Siddharth Rai
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया है। कोहली ने मात्र 80 गेंद पर शतक पूरा किया। यह उनका घर पर 20वां शतक है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 9वां शतक है।
Virat Kohli century India vs Srilanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया है। यह उनका लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के ज़ोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में शतक लगाया था। इसी के साथ विराट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73 शतक पूरे हो गए हैं।