scriptIND vs NZ: वनडे सीरीज में विराट-रोहित के बीच होगी टक्कर, कौन मारेगा मैदान? | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ: वनडे सीरीज में विराट-रोहित के बीच होगी टक्कर, कौन मारेगा मैदान?

5 Photos
7 years ago
1/5
22 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में सिर्फ न्यूजीलैंड और भारतीय टीम के बीच ही टक्कर नहीं होगी बल्कि कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा भी आमने-सामने होंगे। अब आप सोच रहे होंगे आखिर यह कैसे संभव हो सकता है? तो बता दें कि इस साल विराट ने 23 वनडे मैच की 23 पारियों में 74.81 की औसत से 1197 रन बनाए हैं जबकि ओपनर रोहित शर्मा ने 15 पारियों में 902 रन बना लिए हैं। अगर कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट फ्लॉप होते हैं और रोहित हिट तो इस साल वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित टॉप पर पहुंच सकते हैं। वे फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। खैर, फैंस तो चाहेंगे कि दोनों ही हिट हों और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की ही तरह न्यू जीलैंड को भी हरा दे।
2/5
इस साल सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट भले ही रोहित से आगे हैं लेकिन अगर छक्के की बात करें तो हिटमैन भारी पड़ रहे हैं। रोहित ने इस साल सबसे अधिक 29 छक्के लगाए हैं। विराट के नाम 18 छक्के दर्ज हैं। हालांकि इन दोनों के नाम 4-4 सेंचुरी दर्ज है जबकि हाफ सेंचुरी के मामले में विराट (7 हाफ सेंचुरी) आगे हैं। रोहित ने 5 फिफ्टी लगाई है।
3/5
सबसे अधिक रन बनाने की इस लिस्ट में विराट के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का नंबर आता है। उन्होंने 19 मैच में 70.21 औसत से 983 रन बनाए हैं। इस दौरान रूट ने 2 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी लगाई है।
4/5
चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक हैं। उन्होंने 18 मैच में 2 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी की मदद से 883 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 51.94 रहा।
5/5
5वें नंबर पर हैं पाकिस्तान के उभरते खिलाड़ी बाबर आजम। बाबर ने 17 मैच की 17 पारियों में 67.07 की औसत से 872 रन बनाए हैं। इसमें 4 सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.