साहा के ट्वीट को देखकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग खुद को मैसेज करने से नहीं रोक पाए। सहवाग ने साहा से अपील करते हुए कहा कि है कि वो इस पत्रकार का नाम सबके सामने लाएं। सहवाग ने साहा के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए उनसे ऐसा करने के लिए कहा लेकिन, इस ट्वीट में भी सहवाग का अंदाज हमेशा की ही तरह निराला निकला।
यह भी पढ़ें
लड़कियों के साथ होटल में पकड़े गए थे Shahid Afridi
वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय रिद्धि, दूसरों को नुकसान पहुंचाना आपका स्वभाव नहीं है और आप एक शानदार इंसान हैं। लेकिन, भविष्य में किसी और को ऐसा नुकसान ना हो, इसके लिए आपका उस शख्स का नाम लेना जरूरी है। गहरी सांस ले, और नाम बोल डाल।'

इसके अलावा साहा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कई गंभीर बातें भी कही थीं। साहा ने कहा था कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में भारत की 1-2 से टेस्ट सीरीज हार के बाद, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर विचार करने का सुझाव दिया था। जिसपर द्रविड़ ने रिएक्शन देते हुए कहा कि उनके दिल में साहा के लिए काफी सम्मान है और वो उन्हें सच से वाकिफ कराना चाहते थे।
यह भी पढ़ें