scriptVideo:सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर | Sharp eyes will be on social media | Patrika News

Video:सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2016 06:22:00 pm

Submitted by:

tej narayan

45 परीक्षा केन्द्रों पर देंगे 18 हजार 420 अभ्यर्थी रीट परीक्षा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच होगी। परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। आधे घंटे के बाद उनको केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। पहली पारी में लेवल-2 की परीक्षा होगी। जबकि पहले लेवल की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। दोनों लेवल में कुल 18 हजार 420 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कुल 45 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। 



केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र की स्वप्रमाणित फोटो प्रति भी लेकर आना होगा। वहीं बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। बोर्ड ने जिलों के परीक्षा प्रभारियों समेत अन्य अधिकारियों को कहा है कि वॉट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों पर नजर रखें। कहीं पर भी किसी तरह की गलत खबर चले तो पुलिस को सूचना दी जाए। परीक्षा की तैयारियों को लेकर शनिवार को दिनभर शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारी व्यस्त रहे। तैयारियों के चलते विद्यालयों में दिनभर अवकाश जैसा माहौल रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो