नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 12:24:22 pm
Siddharth Rai
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने हाल ही में बीसीसीआई और आईसीसी पर बेतुका इल्जाम लगाया था कि भारतीय गेंदबाजी के दौरान गेंद को बदल दिया जाता है। उनके इस बयान पर अब पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Wasim Akram slams pakistani Hasan Raza: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 33वे मुक़ाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पूरी टीम को मात्र 55 रन पर ढेर कर दिया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने पांच और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके। भारतीय गेंदबाजों का यह शानदार प्रदर्शन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा से देखा नहीं गया और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर अजीबो- गरीब आरोप लगाए।