IND vs WI: वसीम जाफर बोले- इस निडर बल्लेबाज को खिलाएं, तिलक वर्मा की तरह मचाएगा धमाल
नई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 01:07:26 pm
IND vs WI 3rd T20 : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दो टूक कहा है कि तीसरे मुकाबले में ईशान किशन को बाहर कर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाए। यशस्वी जायसवाल भी तिलक वर्मा की तरह धमाल मचा सकते हैं।


वसीम जाफर बोले- इस निडर बल्लेबाज को खिलाएं, तिलक वर्मा की तरह मचाएगा धमाल।
IND vs WI 3rd T20 : भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज 8 अगस्त को शाम 8 बजे से तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में आज भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अभी तक खेले गए दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दो टूक कहा है कि तीसरे मुकाबले में ईशान किशन को बाहर कर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने इस बदलाव के पीछे के कारण भी बताए हैं।