scriptWI vs IND Playing 11: हार के बाद श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | West Indies vs India Playing 11 team prediction deepak hooda to play shreyas Iyar dream 11 | Patrika News

WI vs IND Playing 11: हार के बाद श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2022 12:28:48 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

WI vs IND Dream 11: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जाने वाले इस तीसरे टी20 मुक़ाबले में भारतीय टीम एक बड़ा बदलाव करेगी। रोहित शर्मा दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम में शामिल कर सकते हैं। हुड्डा टी 20 क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं और हालही में आयरलैंड दौरे में उन्होंने शतक भी लगाया है।

19.jpg

West Indies vs India playing 11 team prediction: वेस्टइंडीज औए भारत के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज सेंट किट्स के वार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। दूसरे टी20 में भारत को करेबियाई टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा है और सीरीज 1-1 से ड्रा चल रही है। ऐसे में तीसरे मैच में भारत अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव करेगा। टीम मैनेजमेंट दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं।

श्रेयस अय्यर के पिछले लंबे समय से टी20 में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। वहीं दूसरी तरफ दीपक हुड्डा को जब भी मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाल ही में उन्होंने आयरलैंड दौरे में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक लगाया था। पहले दो टी20 में रोहित शर्मा के साथ सूर्याकुमार यादव ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला था। लेकिन अगर दीपक हुड्डा प्लेइंग 11 में आते हैं तो वह रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं। ऐसे में सूर्याकुमार यादव को एक बार फिर से नंबर तीन पर शिफ्ट किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

इस वजह से फिर बदला IND vs WI तीसरे टी20 का समय, जानें अब कितने बजे से शुरू होगा मैच

इसके अलावा टीम इंडिया में कोई और बदलाव होने की संभावना नहीं है। तीसरे टी20 मुकाबले में भी टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। पिछले मैच में रवि बिश्नोई की जगह आवेश खान को मौका दिया गया था। आवेश इस मैच में भी टीम का हिस्सा रहेंगे।

यह भी पढ़ें

मैच की पहली गेंद पर आउट होकर रोहित ने अपने नाम किए दो शर्मनाक रिकॉर्ड

ड्रीम 11 – दीपक हुड्डा, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ब्रांडन किंग, शिमरोन हेटमायर, रॉवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रवींद्र जडेजा, ओबेड मैकॉ, भुवनेश्वर कुमार।

संभावित प्लेइंग 11 –
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हुड्डा, सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान , भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

वेस्ट इंडीज – निकोलस पूरन (कप्तान/ विकेट कीपर), ब्रांडन किंग, शिमरोन हेटमायर, रॉवमैन पॉवेल, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडिएन स्मिथ, कीमो पॉल, एल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो