Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग? जायसवाल और गिल ही नहीं, ये भी हैं दावेदार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत का प्रदर्शन भले ही बेहद निराशाजनक रहा हो, लेकिन उसे आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
gautam gambhir and rohit sharma

gautam gambhir and rohit sharma

Team India For Champions Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लचर प्रदर्शन के चलते कई भारतीय खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बेहतरीन टीम चुनने का दबाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान एक साथ ही किया जाएगा।

इन प्रतियोगिताओं के लिए ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की चर्चा जोरों पर है। उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है। उन्हें शुभमन गिल पर तरजीह मिल सकती है, लेकिन ओपनर के तौर पर एक अन्य दावेदार संजू सैमसन से भी टक्कर मिलती दिखाई पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह, पूर्व कोच ने बताई वजह

क्यों खतरे में शुभमन गिल की जगह?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत का प्रदर्शन भले ही बेहद निराशाजनक रहा हो, लेकिन उसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों रोहित शर्मा और शुभमन गिल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खामोश रहा हो, लेकिन क्रिकेट के बदले हुए प्रारूप में किसी भी टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं। हालाकि चयनकर्ता जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करेंगे तो हालिया फॉर्म पर गौर जरूर करेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो शुभमन गिल की जगह खतरे में दिखाई पड़ रही है।

यशस्वी और संजू सैमसन भी दावेदार

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 5 मैच की 10 पारियों में 56.00 की औसत और 92.56 की स्ट्राइक रेट से कुल 391 रन बनाए, जहां एक शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं। हालाकि बतौर ओपनर संजू सैमसन को उनसे कड़ी टक्कर मिलती दिखाई पड़ रही है, क्योंकि T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है।

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, 14 साल लंबे करियर पर लगाया विराम

संजू सैमसन ने अपनी पिछली 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में तीन शतक जमाए हैं, जिनमें बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारियां भी शामिल हैं। टी-20 में भले ही संजू सैमसन ने अपनी जगह पक्की कर ली हो लेकिन वनडे के लिए उन्हें कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। इसके बावजूद जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी तो चयनकर्ता विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उनके नाम पर विचार कर सकते हैं।