scriptभारत के शीर्ष क्रम को ढहाकर ही अति उत्साहित हो गए विंडीज गेंदबाज | Windies bowlers got very excited after demolishing India's top order | Patrika News

भारत के शीर्ष क्रम को ढहाकर ही अति उत्साहित हो गए विंडीज गेंदबाज

Published: Aug 23, 2019 02:17:54 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

केमार रोच ने भारत के शीर्ष क्रम को ढहाया।
रोच ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए।

kemar-roach-bowling-action.jpg

एंटिगा। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन परिस्थितियों का शानदार उपयोग किया। रोच ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

दिन का खेल खत्म होने के बाद रोच ने कहा, “यह एक सामान्य एंटिगा की पिच है। यहां शुरुआत में नमी होती है और तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। मुझे यहां खेलने में बहुत मजा आता है, मुझे यहां थोड़ी-बहुत सफलता भी मिली है इसलिए अभी तक चीजें जैसी हुई है मैं उससे खुश हूं।”

खराब शुरुआत के बाद अजिंक्य रहाणे ने लोकेश राहुल और हुनमा विहारी के साथ शानदार साझेदारी करके भारतीय पारी को संभाला।

रोच ने कहा, “पिच जल्दी से फ्लैट हो गई इसलिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ा और दबाव बनाकर बल्लेबाज को चुनौती देनी पड़ी। यह दिन हमारे लिए बहुत अच्छा रहा, हमने गेंद के साथ बहुत अच्छा काम किया। 200 तक उनके छह विकेट गिरा देना, मैं समझता हूं कि यह अच्छा प्रदर्शन है।”

भारतीय टीम दूसरे दिन 203/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो