क्रिकेट

WI VS BAN: आखिरी ओवर के रोमांच में वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को 3 रनों से हराया

बांग्लादेश का वेस्ट इंडीज दौरा 2018, दूसरे ODI मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को 3 रन से हरा दिया है।

Jul 26, 2018 / 09:34 am

Akashdeep Singh

नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गुयाना में हुए दूसरे ODI मुकाबले में मात्र 3 रन से हार गई। रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को आखिरी ओवर में 8 रन की दरकार थी लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने केवल 4 रन खर्चे और अपनी टीम को मैच जीता दिया। इससे पहले शिमरॉन हेटमाएर के शानदार काउंटर अटैक शतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने 271 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए आखिरी ओवर तक सब कुछ सही था लेकिन वह मैच का अंत सही तरीके से नहीं कर पाई। वेस्ट इंडीज ने यह मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। पहला मैच बांग्लादेश ने 48 रनों से जीता था। अब आखिरी और तीसरा ODI मैच सीरीज का विजेता निश्चित करेगा। वेस्ट इंडीज ने इस मैच में करिश्माई ऑल-राउंडर आंद्रे रसेल को टीम में शामिल नहीं किया।


हेटमाएर का शानदार शतक-
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्ट इंडीज ने अपना पहला विकेट 29 रन पर एविन लेविस के रूप में गंवाया। इसके बाद 55 के स्कोर पर क्रिस गेल(29) भी चलते बने। एक तरफ से वेस्ट इंडीज के विकेट गिरते रहे और बल्लेबाज जूझते रहे लेकिन 21 साल के शिमरॉन हेटमाएर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 125 रनों की पारी खेली। रोमन पावेल(44) ने उनका अच्छा साथ दिया। जहां अंडर-19 विजेता कप्तान हेटमाएर ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की वहीं उनकी पूरी टीम ने 205 गेंदों में 137 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रुबेल हुसैन ने 3 विकेट झटके, शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट झटके।


होल्डर को मिला बराबरी का मौका-
कप्तान जेसन होल्डर ने अपने अपने पहले ओवर में 20 रन खर्चे और उन्होंने वेस्ट इंडीज गेंदबाज द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन खर्चने का बदनसीब रिकॉर्ड भी बनाया लेकिन फिर भी वह मैच के नायक साबित हुए। होल्डर ने 10 ओवर में 66 रन खर्च कर 1 विकेट लिया। उनको बराबरी का मौका आखिरी ओवर में मिला जिसमे बांग्लादेश के 5 विकेट अभी बाकी थे और जीत के लिए 8 रनों की जरुरत थी। होल्डर ने इस ओवर में मात्र 4 रन खर्चे और मुश्फिकुर का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। आखिरी ओवर में उनकी गेंदबाजी ने उनके शुरूआती ओवरों की पिटाई को धूमिल कर दिया।

यह भी पढ़ें- अभ्यास मैच: विराट संग चार बल्लेबाजों का अर्धशतक, शतक के करीब कार्तिक ने बनाया दबदबा
बांग्लादेश की बल्लेबाजी-
बांग्लादेश ने आखिरी ओवर से पहले बल्लेबाजी में सबकुछ ठीक किया। 32 रन पर पहला झटका लगने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अच्छी पार्टनरशिप की बदौलत मैच जीतने के करीब ला दिया था। पहले मैच में दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत मैच जिताने वाले तमीम इकबाल(54) और शाकिब अल हसन(56) ने इस मैच में 97 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पिछले मैच की ही तरह मुश्फिकुर रहमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में आउट हो जाने के कारण टीम को मैच नहीं जीता सके। महमुदुल्लाह ने 39 रनों की पारी खेल उनका अच्छा साथ दिया। ऐश्ले नर्स ने 10 ओवर में 34 रन देकर 1 और देवेंद्र बिशू ने इतने ही पवेरों में 39 रन देकर 1 विकेट झटका। जेसन होल्डर, अलजारी जोसफ और कीमो पॉल ने भी 1-1 विकेट झटके।

Home / Sports / Cricket News / WI VS BAN: आखिरी ओवर के रोमांच में वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को 3 रनों से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.