Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय स्टार को वर्ल्डकप में खुद पर विश्वास, खिताब जीतने के इरादे से UEA पहुंची टीम इंडिया

Women's T20 World Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को छह बार खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Women's T20 World Cup 2024

Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 जीतने के इरादे से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया यूएई पहुंच चुकी है। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हैं, लेकिन दबाव में नहीं बल्कि अपना नेचुरल गेम खेलकर। यूएई में खेलने का अनुभव होने के बावजूद, दुबई और शारजाह के गर्म और उमस भरे मौसम से तालमेल बिठाना टीम के लिए अहम होगा। भारत ने रविवार को अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 20 रन से हराकर 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपने पहले मुकाबले की तैयारी की।

टीम में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, जेमिमा टीम की सफलता में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने बताया, "मेरे लिए, यह परिस्थितियों का आकलन करने और स्थिति के अनुसार खेलने के बारे में है। मैं बस इसे सरल रखना चाहती हूं और टीम को जीतने में मदद करने के लिए जो भी करना है और जो भी टीम की जरूरत है, वह करना चाहती हूं। जब मैं चीजों को उस हिसाब से रखती हूं, तो यह मुझे सर्वश्रेष्ठ बनाता है और मुझे प्रेरित करता है।"

ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप A में भारत

भारत को छह बार खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। कीवी के खिलाफ मैच के बाद, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारत 7 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी, जो क्रिकेट के मैदान में ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ाएगा।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ कौन करेगा ओपनिंग, किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह? जानें सबकुछ