क्रिकेट

Video: ये है क्रिकेट में अभी तक की सबसे खतरनाक लड़ाई, जब मैदान पर चले लात-घूंसे और बल्ले

इस लड़ाई को क्रिकेट में अभी तक की सबसे खतरनाक लड़ाई माना जाता है
बरमूडा में ‘चैम्पियंस ऑफ चैम्पियन’ टूर्नामेंट के दौरान ये लड़ाई हुई थी
मैदान पर खिलाड़ियों के बीच लात-घूंसे और बल्ले-स्टंप सब चले थे

Mar 26, 2019 / 05:06 pm

Kapil Tiwari

Fight in Cricket Ground

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 12 के चौथे मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच हुआ। इस मैच में आर अश्विन और जोंस बटलर के बीच नोंकझोंक हुई और इसकी वजह थी मांकडिंग रन आउट, जिसके बाद से अश्विन विवादों से घिर गए हैं।

क्रिकेट में खिलाड़ियों की बीच लड़ाई आम रही है, लेकिन सिर्फ नोंकझोंक तक बात समझ भी आती है, लेकिन एक बार तो क्रिकेट के मैदान पर ऐसा झगड़ा देखने को मिला था, जिसे अभी तक की सबसे खतरनाक लड़ाई माना जाता है। ये घटना बरमूडा में ‘चैम्पियंस ऑफ चैम्पियन’ टूर्नामेंट के दौरान की है।

क्लीवलैंड के खिलाड़ी जेसन एंडरसन ने विलोकट्स के बल्लेबाज़ जॉर्ज ओ ब्रायन के बीच ये झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि ये दोनों बल्ला और स्टम्प लेकर एक-दुसरे के उपर टूट पड़े थे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ यह झगड़ा सबसे खतरनाक झगड़ा माना जाता है।

Home / Sports / Cricket News / Video: ये है क्रिकेट में अभी तक की सबसे खतरनाक लड़ाई, जब मैदान पर चले लात-घूंसे और बल्ले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.