scriptविश्वकप-2015 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज | World cup-2015 : leading wicket taker | Patrika News

विश्वकप-2015 में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज

Published: Mar 11, 2015 08:34:00 pm

 ये हैं विश्वकप में अब तक के 10 लीडिंग विकेट टेकर गेंदबाज

सिडनी। विश्वकप-2015 के कई मैचों में स्कोर 300 रन के आंकड़े को पार कर चुका हैं इसके चलते बल्लेबाज बड़े-बड़े स्कोर कर गेंदबाजों पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं। जैसे क्रिस गेल, संगरकारा, डी विल्लर्स, शिखर धवन आदि ने अब तक विश्वकप 2015 में अपने देश के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन गेंदबाजों ने भी अपना दबदबा बरकरार रखा है। ये हैं विश्वकप में अब तक के 10 लीडिंग विकेट टेकर गेंदबाज।

1. जोशुआ डावे (स्कॉटलैंड) : विश्वकप 2015 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जोशुआ डावे ने लिए हैं। उन्होंने 5 इंनिग्स में 273 रन देकर 19.50 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।

2. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड इस तेज गेंदबाज ने 5 इंनिग्स में 178 रन देकर 13.69 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।

3. टीम साउदी (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने5 इंनिग्स में 219 रन देकर 16.84 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।

4. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने 4 इंनिग्स में 122 रन देकर 10.16 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।

5. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने 5 इंनिग्स में 136 रन देकर 11.33 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।

6. मोहम्मद शामी (भारत) : भारत के इस तेज गेंदबाज ने 4 इंनिग्स में 141 रन देकर 11.75 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।

7. आर अश्विन (भारत) : भारत के इस स्पिन गेंदबाज ने 4 इंनिग्स में 183 रन देकर 16.63 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।

8. मोर्ने मोर्केल (दक्षिण अफ्रीका) : दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने 5 इंनिग्स में 190 रन देकर 17.27 की औसत से 11 विकेट लिए है।

9. जेरॉम टेलर (वेस्टइंडीज) : वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने 5 इंनिग्स में 221 रन देकर 20.09 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।

10. वहाब रियाज (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने 5 इंनिग्स में 260 रन देकर 23.60 की औसत से 11 विकेट हासिल किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो