scriptWorld Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया 48 रन से मैच जीतकर पहले स्थान पर पहुंचा, बांग्लादेश ने जीता दिल | world cup 2019 Australia vs Bangladesh match live update | Patrika News

World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया 48 रन से मैच जीतकर पहले स्थान पर पहुंचा, बांग्लादेश ने जीता दिल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 21, 2019 12:01:52 am

Submitted by:

Mazkoor

world cup 2019 में डेविड वार्नर ने खेली सबसे बड़ी पारी, बनाए 166 रन
कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने भी बनाया अर्धशतक

david warner

नॉटिंघम : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (icc cricket world cup 2019) के मैच में बांग्लादेश (Bangladesh cricket team) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (Australia cricket team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया पारी के 49 ओवर पूरे हुए थे, तभी अचानक बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। बारिश आने से पहले तक ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर जब 368 रन बनाए थे तब बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा, लेकिन बारिश ज्यादा देर नहीं हुई और फिर जल्दी ही खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में 13 रन बनाकर 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन पर अपनी पारी खत्म की और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 333 रन ही बना सकी और 48 रन से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई।

बांग्लादेश दिया जबरदस्त जवाब

जब ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य रखा तो लग रहा था कि कंगारू आसानी से जीत जाएंगे, लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अंतत तक मैच में रोमांच बनाए रखा और विशाल लक्ष्य के दबाव में आए बिना शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि ओपनर तमीम इकबाल (62) और सौम्य सरकार के बीच हुई गलतफहमी के कारण सौम्य सरकार जल्दी ही रन आउट हो गए। इसके बाद तमीम और शाकिब (41) ने पारी को संभाला। लेकिन मैच में रोमांच तो तब आया, जब इन दोनों के जाने के बाद मैदान पर मुशिफिकुर रहीम (102 नाबाद) और महमूदुल्लाह (69) खेल रहे थे। ये दोनों जब तक एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश मुकाबले में है और वह 382 के लक्ष्य तक पहुंच सकती है, लेकिन 46वीं ओवर की तीसरी गेंद पर महमूदुल्लाह के आउट होने के बाद बांग्लादेश की बची-खुची उम्मीद खत्म हो गई और बांग्लादेश निर्धारित 50 ओवर में 333 रन तक ही पहुंच सका। हां, बांग्लादेश के लिए अच्छी बात यह रही कि उन्होंने आसानी से हार नहीं मानी और मुशिफिकुर रहीम ने शतक लगाया। इस मैच को देखकर यकीनन यह कहा जा सकता है कि भले ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता हो, लेकिन दिल बांग्लादेश ने जीता।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नहीं छोड़ सके प्रभाव

सच मायने में कहा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर प्रभाव नहीं छोड़ पाया। वह तो ऑस्ट्रेलिया ने इतना विशाल स्कोर बनाया था कि उनकी इज्जत बच गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टॉर्क, नाथन कूल्टर नाइल, मार्कस स्टोइनिस को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट एडम जम्पा के हाथ आया और बांग्लादेश का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

ऑस्ट्रेलिया को मिली शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया को उनके दोनों ओपनर डेविड वार्नर (166) और कप्तान एरॉन फिंच (53) ने शानदार शुरुआत दिलाई। डेविड वार्नर ने शतक लगाया तो फिंच ने अर्धशतकीय पारी खेल डाली। वार्नर ने इस विश्व कप की सबसे बड़ी पारी खेली। फिंच के आउट होने के बाद भी बांग्लादेशी गेंदबाजों की परेशानी खत्म नहीं हुई। इसके बाद उस्मान ख्वाजा (89) के साथ मिलकर वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद आाखिरी में ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंदों की संक्षिप्त पारी में 32 रन की खेली गई पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

बांग्लादेश की ओर से सरकार को छोड़कर कोई गेंदबाज नहीं कर सका प्रभावित

बांग्लादेश के सारे गेंदबाजों की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर खबर ली, लेकिन अप्रत्याशित रूप से कभी-कभार गेंदबाजी करने वाले सौम्य सरकार ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान को एक विकेट मिला तो ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

लाइव अपडेट

बांग्लादेश की पारी

– इस मैच में दोनों टीम ने मिलकर कुल 712 रन बनाए।

– बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाया। इस तरह वह 48 रनों से मैच हार गई।

– मुशिफिकुर रहीम ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 95 गेंदों में नौ चौके और एक सिक्स लगाया। यह विश्व कप में उनका पहला शतक है।

– बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा। 49वें ओवर में मेहदी हसन भी पैवेलियन लौटे।

– महमुदूल्लाह के आउट होने के बाद शब्बीर रहमान आए। वह नाइल की पहली ही गेंद पर आउट। बल्लेबाजी के लिए मेहदी हसन आए। टीम का स्कोर 46 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 304 रन।

– बड़ा हिट करने की कोशिश में महमूदुल्लाह आउट। बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा। उन्होंने 50 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 69 रन बनाए।

– बांग्लादेश का संघर्ष जारी। महमूदुल्लाह और रहीम ने 45 ओवर में टीम को 300 रन पर पहुंचाया। अब जीत के लिए 30 गेंद पर 82 रन चाहिए।

– महमूदुल्लाह का तेज तेज अर्धशतक। बांग्लादेश का स्कोर 44 ओवर में चार विकेट पर 289 रन।

– महमुदुल्लाह और मुशिफिकुर रहीम की जबरदस्त बल्लेबाजी। बांग्लादेश के 250 रन पूरे। टीम का स्कोर 42 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 264 रन। रहीम- 76, महमूदुल्लाह- 45 रन।

– मुशिफिकुर रहीम का अर्धशतक पूरा। 52 रनों की पारी में अब तक वह पांच चौके और एक सिक्स लगा चुके हैं। टीम का स्कोर 35 ओवर में चार विकेट पर 208 रन।

– बांग्लादेश के चार विकेट गिर जाने के बाद भी टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। मुशिफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह का संघर्ष जारी है। बांग्लादेश का स्कोर 34 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन। रहीम- 47, महमूदुल्लाह- 15 रन।

– 30वें ओवर में एडम जम्पा ने लिटन दास को एलबीडब्लू कर पैवेलियन भेजा। बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा। हालांकि बांग्लादेश ने इस पर रिव्यू लिया, लेकिन नतीजा वही रहा। लिटन ने 17 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 30 ओवर में चार विकेट पर 177 रन।

– बांग्लादेश को बड़ा झटका, जमकर खेल रहे तमीम इकबाल आउट। उन्होंने 74 गेंद पर छह चौकों की मदद से 62 रन बनाए। तमीम के आउट होने के बाद लिटन दास बल्लेबाजी करने आए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 25 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन।

– मुश्किल परिस्थितियों में तमीम इकबाल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन बांग्लादेश के लिए जीत अब भी काफी मुश्किल। इस पारी के दौरान उन्होंने 67 गेंद खेलकर अब तक पांच चौके लगाए हैं।

– बल्लेबाजी करने क्रीज पर मुशिफिकुर रहीम आए।

– 19वां ओवर लेकर आए स्टोइनिस। उन्होंने पहले ही गेंद पर शाकिब अल हसन को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। शाकिब 41 रन बनाकर आउट। उन्होंने 41 गेंदों पर चार चौके लगाए। टीम का स्कोर 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 105 रन।

– बांग्लादेश की पारी के 100 रन पूरे। टीम का स्कोर एक विकेट पर 102 रन। तमीम- 44, शाकिब- 41 रन।

– तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन बांग्लादेश की पारी संवारने में जुटे। इन दोनों टीम का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट पर 84 रन पर पहुंचाया। तमीम- 31, शाकिब- 36 रन।

– बांग्लादेश की पारी के 50 रन पूरे हुए। टीम का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट के पर 53 रन। तमीम- 23, शाकिब- 13 रन।

– वार्नर के बाद शाकिब ने भी विश्व कप 2019 में अपने 400 रन पूरे किए।

– नाथल कूल्टर नाइल के ओवर में शाकिब के खिलाफ एलबीडब्लू की जबरदस्त अपील। अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं। यह पारी का आठवां ओवर था।
– बल्लेबाजी के लिए शाकिब अल हसन आए।

– चौथे ओवर में सौम्य सरकार और तमीम इकबाल गलतफहमी का शिकार हुए और इसका नतीजा यह हुआ कि सौम्य सरकार रन आउट हो गए। टीम का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन।

– बांग्लादेश की पारी शुरू। बल्लेबाजी के लिए तमीम इकबाल और सौम्य सरकार आए।

ऑस्ट्रेलियाई पारी

– ऑस्ट्रेलिया का यह विश्व कप में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। ऐसी रही है ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में सर्वाधिक रनों की पारियां-

417/6 अफगानिस्तान के खिलाफ 2015 में

381/5 बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में

377/6 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में

376/9 श्रीलंका के खिलाफ 2015 में

– ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए।

– ऑस्ट्रेलियाई पारी के 49 ओवर पूरे हुए थे कि अचानक मैच के दौरान बारिश आ गई। अंपायरों ने खेल को रोकने का निर्णय लिया। खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 368 रन बनाए हैं। एलेक्स कैरी 9 और मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

– उस्मान ख्वाजा शतक से चूके। 89 रन पर आउट। इस पारी के दौरान उन्होंने 72 गेंद खेलकर 10 चौके लगाए। टीम का स्कोर 47 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 354 रन।

– धुआंधार पारी खेलकर मैक्सवेल आउट। उन्होंने 10 गेंद पर 32 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए।

– ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट खोया। डेविड वार्नर आउट। टीम का स्कोर 45 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 321 रन। वार्नर ने बनाए 147 गेंदों पर 166 रन। उन्होंने इस दौरान 14 चौके और पांच छक्के लगाए।

– ऑस्ट्रेलिया की ने 43 ओवर में 300 पार पहुंचा। टीम का स्कोर 44 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 309 रन।

– इसी के साथ डेविड वार्नर पहले ऐसे क्रिकेटर बने, जिन्होंने छह देशों के खिलाफ 150 से ज्यादा रन बनाए हैं।

– छठी बार 150 पार का स्कोर बना कर रोहित शर्मा पहुंचे दूसरे स्थान पर। उनसे ज्यादा सात बार सिर्फ रोहित शर्मा ही बना सके हैं 150 पार का स्कोर।

– विश्व कप में दो सौ छक्के पूरे।

– इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले शाकिब को पछाड़कर वार्नर पहले स्थान पर पहुंचे। इस विश्व कप में 400 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

– उस्मान ख्वाजा ने भी लगाया अर्धशतक। विश्व कप 2019 में यह उनका पहला अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 230 रन। फिंच- 119, ख्वाजा- 50 रन।

– वार्नर ने फिंच के साथ शतकीय साझेदारी करने के बाद उस्मान ख्वाजा के साथ भी की शतकीय साझेदारी।

– रुबेल की 36वें ओवर की पांचवीं गेंद खेलने से वार्नर चूके। गेंद उनके जांघ पर लगी। वह गिर पड़े, लेकिन दोबारा खड़े होकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हो गए। कोई खतरा नहीं।

– ऑस्ट्रेलिया ने अपने 200 रन पूरे किए। टीम का स्कोर 35 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 208 रन। वॉर्नर- 108, ख्वाजा- 40 रन।

– डेविड वार्नर का शतक पूरा। यह उनका एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16वां शतक है। इस विश्व कप में यह उनका दूसरा शतक है। वार्नर ने इस पारी 117 गेंद पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 190 रन। वार्नर- 101, ख्वाजा- 29 पर।

– ऑस्ट्रेलियाई पारी के 150 रन पूरे। टीम का स्कोर 28 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 153 रन। वार्नर- 77, ख्वाजा- 16 पर।

– बांग्लादेश को पहली सफलता सौम्य सरकार ने दिलाई। उन्होंने कप्तान एरॉन फिंच को 53 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 121 रन। वार्नर- 62, ख्वाजा- शून्य पर।

– डेविड वार्नर के बाद एरॉन फिंच ने भी लगाया अर्धशतक। फिंच इसके लिए 48 गेंद खेलकर 5 चौके और दो छक्के लगाए। टीम का स्कोर 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 117 रन। वार्नर- 59, फिंच- 52 रन।

– यह फिंच और वार्नर के बीच पहले विकेट के लिए सातवीं शतकीय साझेदारी है।

– ऑस्ट्रेलियाई पारी के 100 रन पूरे। टीम का स्कोर 17 ओवर में बिना किसी नुकसान के 101 रन। वार्नर- 54, फिंच- 43 रन।

– डेविड वार्नर ने लगाया अर्धशतक। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 86 रन। वार्नर ने 55 गेंद पर चार चौके और दो छक्के लगाए। वार्नर- 50, फिंच- 33 रन।

– ऑस्ट्रेलियाई पारी के 50 रन पूरे। टीम का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 53 रन। फिंच- 24, वार्नर- 26 रन।

– ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों की सतर्क शुरुआत। पांच ओवर में बनाए बिना किसी नुकसान के 27 रन।

– ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू। डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच बल्लेबाजी के लिए उतरे।

 

दोनों टीमें :

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा।

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, महमदुल्ला, शब्बीर रहमान, लिटन दास, मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और मेहंदी हसन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो