scriptworld cup 2023 babar azam will get married after world cup bought sherwani worth rs 7 lakh from indias designer sabyasachi | बाबर आजम वर्ल्ड कप के बाद करेंगे शादी, भारत के बेस्ट डिजाइनर से बनवाई इतने लाख की स्‍पेशल शेरवानी | Patrika News

बाबर आजम वर्ल्ड कप के बाद करेंगे शादी, भारत के बेस्ट डिजाइनर से बनवाई इतने लाख की स्‍पेशल शेरवानी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 10:44:13 am

Submitted by:

lokesh verma

पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद शादी रचाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्‍होंने अभी से भारत में शॉपिंग करनी भी शुरू कर दी है। उन्‍होंने भारत के मशहूर डिजाइनर से लाखों रुपये की स्‍पेशल शेरवानी बनवाई है।

babar-azam.jpg
बाबर आजम वर्ल्ड कप के बाद करेंगे शादी, भारत के बेस्ट डिजाइनर से बनवाई इतने लाख की स्‍पेशल शेरवानी।
भारत में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जूझती नजर आ रही है। इस बार वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम बाहर होने की कगार पर है। इसी बीच पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बड़ी खास खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम शादी रचाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्‍होंने अभी से भारत में शॉपिंग करनी भी शुरू कर दी है। उन्‍होंने भारत के मशहूर डिजाइनर से लाखों रुपये की शेरवानी बनवाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.