ENG vs AUS: वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जानें कौन पड़ेगा भारी
नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 12:10:23 pm
ENG vs AUS Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 में आज दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रेकॉर्ड।


वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जानें कौन पड़ेगा भारी।
ENG vs AUS Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 के तहत आज 4 नवंबर को डबल हेडर खेला जा रहा है। डबल हेडर का पहला मुकाबला जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। वहीं, दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। इंग्लैंड का प्रदर्शन जहां वर्ल्ड कप में अब तक बेहद निराशाजनक रहा है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी की है। इंग्लिश टीम 6 में से एक जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 6 में से 4 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है।