ENG vs NED: चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट पाने को आज इंग्लैंड झौंकेगा पूरी ताकत, जानें हेड-टू-हेड रेकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 12:11:49 pm
ENG vs NED Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 से भले ही इंग्लैंड बाहर हो चुकी और नीदरलैंड भी लगभग बाहर ही है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से दोनों के लिए ये मैच बेहद अहम है।


चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट पाने को आज इंग्लैंड झौंकेगा पूरी ताकत, जानें हेड-टू-हेड रेकॉर्ड।
ENG vs NED Head to Head: वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला आज बुधवार को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 से भले ही इंग्लैंड बाहर हो चुकी और नीदरलैंड भी लगभग बाहर ही है। लेकिन, आज दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झौंक देंगी। क्योंकि जीतने वाली टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी और हारने वाली टीम पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएगी। ऐसे में आज दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइये इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों को वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?