'यूनिवर्स बॉस' ने अपना छक्कों का रेकॉर्ड टूटने पर सिक्सर किंग रोहित शर्मा को इस खास अंदाज में दी बधाई
नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 12:17:35 pm
रोहित शर्मा ने विस्फोटक शतक लगाते हुए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का वर्षों पुराना छक्कों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। इस पर क्रिस गेल ने रोहित शर्मा को खास अंदाज में बधाई दी है।


'यूनिवर्स बॉस' ने अपना छक्कों का रेकॉर्ड टूटने पर सिक्सर किंग रोहित शर्मा को इस खास अंदाज में दी बधाई।
वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली में विस्फोटक शतक लगाते हुए रेकॉर्ड की बारिश कर दी। इस मैच में रोहित शर्मा ने कई बड़े रेकॉर्ड चकनाचूर कर दिए। इसके साथ ही यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का वर्षों पुराना रेकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नए सिक्सर किंग बन गए हैं। अपना छक्कों का रेकॉर्ड टूटने पर क्रिस गेल ने रोहित शर्मा को खास अंदाज में बधाई देते हुए एक फोटो पोस्ट किया है, जिसे क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।